Monalisa Saare look: पर्ल नेकलेस और झुमके, साड़ी पहन इतराईं मोनालिसा, वायरल हो रहा नया वीडियो
Monalisa Saare look: मोनालिसा की नई रील्स वायरल हो रही हैं. इन वीडियोज में मोनालिसा साड़ी लुक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हैं.

Monalisa Saare look: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहते हैं. मोनालिसा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. वो हर दिन रील्स वीडियोज बनाती हैं. हाल ही में उन्होंने साड़ी लुक में वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने जो रील बनाई है, उसमें वो पर्ल नेकलेस और लॉन्ग झुमके फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
मोनालिसा का वायरल लुक
मोनालिसा ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हैं. इसी के साथ लाइट मेकअप किया है और पर्पल शेड लिप्स्टिक लगाई है. उन्होंने इस लुक को साइड पार्टेड हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया है. मोनालिसा का ये लुक वायरल है. फैंस को उनका अंदाज पसंद आ रहा है. मोनालिसा ने इस लुक में दो रील्स बनाई हैं. उन्होंने मैं तुझ में अपनी जान रख दूं और दुनिया चले न चले... गाने पर रील्स बनाई है. फैंस उन पर प्यार बरसा रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने व्हाइट साड़ी में भी रील्स बनाई हैं. उन्होंने सिल्वर ब्लाउज के साथ इस साड़ी लुक को कंप्लीट किया है और मैचिंग जूलरी पहनी है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि मोनालिसा को महाकुंभ में माला बेचते हुए देखा गया था. यहीं से उनकी वीडियोज वायरल हुए थे. मोनालिसा की कजरारी आंखों ने फैंस का दिल लूट लिया था. इसके बाद मोनालिसा वायरल हो गई थीं. उन्हें फिल्म में भी काम का ऑफर आया था. डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें साथ काम करने का ऑफर दिया था. वो पहली विदेश ट्रिप भी करके आईं. मोनालिसा नेपाल गई थीं.
फिलहाल सनोज मिश्रा मुश्किल में हैं. सनोज मिश्रा पर महिला के साथ रेप और धोखे का इल्जाम लगा है. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था. सनोज के बारे में बात करते हुए मोनालिसा ने कहा कि सनोज अच्छे इंसान हैं. उनके साथ जो हो रहा है वो गलत है. बकौल मोनालिसा वो दो बार खुद सनोज के साथ रही है, लेकिन सनोज ने मोनालिसा के साथ कुछ गलत नहीं किया. कोई गलत बर्ताव नहीं किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















