‘रामायण’ की ‘सीता’ बनीं महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा, एक्टिंग और लुक देख फैंस भी हुए इंप्रेस
Monalisa Viral Video: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा एक बार फिर अपने एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. वीडियो में वो माता सीता बनी हुई नजर आई हैं.

महाकुंभ 2025 में माला बेचने से वायरल हुईं मोनालिसा अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में मोनालिसा माता सीता बनकर अपनी एक्टिंग स्किल दिखाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो देख फैंस भी मोनालिसा से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फिर छाईं मोनालिसा
मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां हर दिन वो अपने काम से जुड़ी अपडेट्स और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं कुछ दिन पहले मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर किया था. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल वीडियो में मोनालिसा अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाती हुई नजर आ रही हैं. जिसे देख उनके चाहने वाले भी दंग रह गए हैं.
View this post on Instagram
माता सीता बनकर दिखाई एक्टिंग स्किल्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मोनालिसा माता सीता बनकर एक्टिंग करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने भगवा साड़ी पहनी और माथे पर सिंदूर से तिलक लगाया हुआ है. आंखों में नमी लिए मोनालिसा वीडियो में माता सीता का वो डायलॉग बोल रही हैं. जब रावण उनका अपहरण कर उन्हें लंका ले जाता है. उनकी वीडियो देख एक पल के लिए ऐसा लगता है जैसे साक्षात माता सीता ही सीन में आ गई हों.

यूजर्स ने जमकर की मोनालिसा की तारीफ
मोनालिसा भोसले का ये वीडियो फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि इसपर अभी तक 7 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'बहुत ही सुंदर लग रही हो सीता मां..' दूसरे ने कहा, 'आपकी कोशिश एक दिन जरूर सफल होगी..' एक ने तो ये तक कह डाला कि, ‘आप राधिका आप्टे लग रही हो..’ बता दें कि मोनालिसा एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL






















