Lakme Fashion Week: रैंप पर गिरते-गिरते बचीं प्रेग्नेंटअभिनेत्री लीजा हेडेन, साड़ी में दिखा ग्लैमरस अवतार, देखें
Lakme Fashion Week: इस फैशन शो में तीसरे दिन अभिनेत्री लीजा हेडन साड़ी पहनकर रैंप पर उतरीं. इस दौरान उनकी साड़ी उनके सैंडिल में फंस गईं और वो गिरते-गिरते बचीं.

Lakme Fashion Week: इन दिनों मुंबई में लैक्मे फैशन वीक की धूम है. हर दिन बॉलीवुड के बड़े डिजाइनर अपना कलेक्सन पेश कर रहे हैं. इस कलेक्शन को खूबसूरत अंदाज में दिखाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर सितारे रैंप पर उतरते हैं. इस फैशन शो में तीसरे दिन अभिनेत्री लीजा हेडन साड़ी पहनकर रैंप पर उतरीं. इस दौरान उनकी साड़ी उनके सैंडिल में फंस गईं और वो गिरते-गिरते बचीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुद को रैंप पर बहुत ही चालाकी से संभाल लिया.
दरअसल, लीजा हेडेन ने जो साड़ी पहन रखी थी वो बहुत लंबी थी. वो जैसे ही रैंप पर आईं अचानक उनके सैंडल में साड़ी फंस गईं.
इसके बाद एक्ट्रेस घबराईं नहीं बल्कि उन्होंने तुरंत साड़ी का एक हिस्सा अपने हाथ में लिया और फिर उसे संभालती हुए वॉक करने लगीं.
लीजा हेडेन यहां डिजाइनर अमित अग्रवाल का ये खास कलेक्शन प्रेजेंट करने के लिए रैंप पर उतरीं थीं. इस दौरान लीजा इस पर्पल साड़ी में बहुत ही ग्लैमरस नज़र आ रही थीं. लीजा के साथ अमिता अग्रवाल के लिए क्रिकेटर हार्दिक पंडया भी रैंप पर उतरे.
हाल ही में लीजा हेडेन ने बताया कि वो दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. फिल्मों की बात करें तो साल 2010 में आई फिल्म 'आयशा' से लीजा को बॉलीवुड में पहचान मिली. वह 'क्वीन', 'हाउसफूल 3' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. लीजा को वेब सीरीज 'द ट्रिप' में भी देखा गया है. साल 2016 में लीजा ने अपने बॉयफ्रेंड डिनो से शादी की और साल 2017 में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. VIDEO: TV की दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों के लिए देखें 'सास, बहू और साजिश' का फुल एपिसोड (23.08.2019) Source: IOCL





















