कुंदन शाह के निधन से दुखी हुए शाहरुख खान, ट्विटर पर लिखी ये बड़ी बात
कुंदन शाह के निधन से दुखी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.

नई दिल्ली: ‘जाने भी दो यारों' जैसी फिल्म, 'नुक्कड़' और 'वागले की दुनिया' जैसे टेलीविजन धारावाहिक दे चुके फिल्मकार कुंदन शाह का आज सुबह 69 साल की उम्र में निधन हो गया.
वे अपनी फिल्मों में व्यंग्यात्मक शैली के बेहतर प्रयोग के लिए जाने जाते थे. उनकी फिल्म 'जाने भी दो यारों' सर्वश्रेष्ठ व्यंग्यात्मक फिल्मों में से एक मानी जाती है. उनकी फिल्म 'कभी हां कभी ना' में यंग शाहरुख खान के अभिनय को आज भी याद किया जाता है.
Oh my friend I miss you. I know u will bring smiles around wherever u are…but this world will laugh less now. RIP pic.twitter.com/3htJoJUtZh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 7, 2017
कुंदन शाह के निधन से दुखी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. शाहरुख ने उनके साथ खींची गई एक यादगार तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "मेरे दोस्त मैं आपको बहुत याद करूंगा. मैं जानता हूं कि आप जहां भी होंगे, अपने आस-पास खुशियां बिखेर रहे होंगे... पर यह दुनिया अब कम हंसेगी. RIP"

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















