Kunal Kamra Controversy: शिंदे पर कमेंट के लिए कुणाल कामरा को मिले थे पैसे? कंट्रोवर्सी पर कॉमेडियन का पहला रिएक्शन
Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था.

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कमेंट किया था. इसके बाद से ही कुणाल कामरा विवादों में हैं. मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के साथ पूछताछ की. इस पूछताछ में कुणाल कामरा ने बताया कि क्या उन्हें एकनाथ शिंदे पर कमेंट करने के लिए पैसै मिले थे? और क्या वो एकनाथ शिंदे से माफी मांगेंगे?
ऐसी खबरें हैं कि मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा से फोन पर शुरुआती पूछताछ की. सुपारी के सवाल पर कुणाल ने कहा, 'मेरा बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं. मैं सुपारी क्यों लूंगा और ना ही मैंने मराठी में शो किया है. मैंने हिंदी में शो किया है. मैंने कोई सुपारी नहीं ली.'
Maharashtra ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/FYaL8tnT1R
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025
माफी मांगेंगे कुणाल कामरा?
जब पुलिस ने कुणाल से पूछा कि क्या आपको अपने दिए बयान पर कोई खेद या पछतावा है तो कुणाल ने कहा, 'मैंने अपने होशो हवास में बयान दिया है और मुझे कोई खेद या पछतावा नहीं है.' पुलिस ने पूछा कि आप क्या अपना बयान वापस लेना चाहते हैं या माफी मांगना चाहते हैं तो कुणाल ने जवाब दिया कि अगर अदालत कहेगी माफी मांगने तो माफी मांगूंगा.
कुणाल कामरा ने क्या कहा था?
बता दें कि कुणाल के शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुणाल ने कहा- 'पहले बीजेपी से शिवसेना बाहर हो गई. फिर शिवसेना से शिवसेना बाहर हो गई. एनसीपी से एनसीपी बाहर आ गई. सब कन्फ्यूज हो गए. चालू एक शख्स ने किया था. वो मुंबई में एक बहुत बढ़िया जिला है, ठाणे वहां से आते हैं.'
इसके बाद कुणाल गाते हुए कहते हैं- 'ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आखों में चश्मा हाय. एक झलक दिखलाए कभी गुवाहटी में छिप जाए. मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए. हाय. मंत्री नहीं वो दलबदलू है और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाए उसी में छेद कर जाए.'
ये भी पढ़ें- माथे पर टिका...चेहरे पर नजाकत, ईद से पहले चांद का टुकड़ा बनीं रुबीना दिलैक, दिए दिलकिश पोज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















