एक्ट्रेस के बाद अब प्रोड्यूसर बनेंगी कृति सेनन, अनाउंस किया अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम
Kriti Sanon After Being An Actress For 9 Years: कृति सेनन ने 9 साल तक बॉलीवुड में अदाकारा के तौर पर काम किया है. अब कृति सेनन अपने करियर में एक और बड़ा कदम लेने जा रही हैं.

Kriti Sanon New Production House Name: कृति सेनन ने कड़ी मेहनत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है. वरुण धवन से लेकर सुपरस्टार शाहरुख खान तक एक्ट्रेस बॉलीवुड के नामी सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. ऐसे में 9 साल के बाद अपना मजूबत करियर खड़ा करने के बाद कृति सेनन ने एक और बड़ा कदम उठाया है. कृति सेनन ने एक्टिंग करने के बाद अब प्रोड्यूसर बनने का तय किया है.
कृति सेनन ने फैंस को दी खुशखबरी
हाल ही में कृति सेनन ने इस बारे में खुलासा कर अपने फैंस को खुश कर दिया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने करियर के बेहद अहम पड़ाव की जानकारी दी. कृति ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें नीले रंग की तितली उड़ती दिख रही है. कृति ने इस वीडियो क्लिप के साथ लिखा- 'इस मौजिकल इंडस्ट्री में मुझे अपने सपने पूरे करते हुए 9 साल बीत गए हैं.'
क्या है कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस का नाम
View this post on Instagram
कृति सेनन ने आगे कहा- 'मैंने बेबी स्टेप्स लिए और इस जर्नी में बहुत कुछ सीखा. मैं इसमें इवॉल्व हुई और आगे बढ़ती गई. आज में एक एक्ट्रेस बन चुकी हूं. मैं फिल्ममेकिंग की हर चीज पसंद करती हूं. ऐसे में अब वक्त कुछ और करने का भी हो चला है. और भी कुछ करने का और भी कुछ सीखने का. ज्यादा स्टोरी दिखाने समझाने का वक्त. इसने मेरे दिल को छू लिया है आशा है आपको भी इतना ही पसंद आएगा. एक्साइटमेंट से भी आगे आकर फाइनली ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की शुरूआत हो गई है पूरे दिल के साथ और बड़े सपने के साथ.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















