Box Office : जानें, 2 दिनों में 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' ने की है कितनी कमाई?
फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था. इसके बाद मेकर्स ने कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटकर फिल्म को सर्टिफिकेट दिलाया. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘असंस्कारी’ करार दिया था.

नई दिल्ली : रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, आहना कुमरा, प्लबिता बोरठाकुर की फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ ने दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.39 करोड़ रुपये की कमाई की है. पहले दिन फिल्म ने जहां 1.22 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 2.17 करोड़ की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
#LipstickUnderMyBurkha witnesses growth on Sat... Fri 1.22 cr, Sat 2.17 cr. Total: ₹ 3.39 cr [400 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 23, 2017
गौरतलब है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था. इसके बाद मेकर्स ने कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटकर फिल्म को सर्टिफिकेट दिलाया. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘असंस्कारी’ करार दिया था.
फिल्म की कहानी छोटे शहरों की चार महिलाओं पर आधारित है, जो आज़ादी की तलाश में है, लेकिन समाज इन्हें रोकने की कोशिश में लगा हुआ है. अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशत फिल्म में रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, आहना कुमरा, प्लबिता बोरठाकुर लीड रोल निभा रही हैं. फिल्म के निर्माता प्रकाश झा हैं. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















