Box Office : जानें, 2 दिनों में टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ ने की है कितनी कमाई?
इस फिल्म के डायरेक्टर सब्बीर खान हैं. ‘हीरोपंती’ और ‘बागी’ के बाद ये तीसरी फिल्म है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और सब्बीर खान एकसाथ काम कर रहे हैं.

नई दिल्ली : टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ ने दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12.80 करोड़ रुपये की कमाई की है. पहले दिन फिल्म ने जहां 6.65 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 6.15 करोड़ की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
#MunnaMichael Fri 6.65 cr, Sat 6.15 cr. Total: ₹ 12.80 cr [3000 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 23, 2017
इस फिल्म के जरिए टाइगर श्रॉफ माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. बता दें कि फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेगेटिव रोल में हैं. यह फिल्म मुंबई के एक झुग्गी के लड़के मुन्ना के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिसे नाचना पसंद हैं और वह अपने आदर्श माइकल जैक्सन से खास प्रभावित है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















