'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी कीर्ति कुल्हाड़ी, परिणीति भी आएंगी नजर
कीर्ति कुल्हारी फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की हिंदी रीमेक में नजर आएंगी काम करने के लिए अनुबंधित किया गया है. रिभु दासगुप्ता निर्देशित फिल्म में वह पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी. इसमें परिणीति चोपड़ा भी हैं.

अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी को हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की हिंदी रीमेक में काम करने के लिए अनुबंधित किया गया है. रिभु दासगुप्ता निर्देशित फिल्म में वह पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी. इसमें परिणीति चोपड़ा भी हैं.
कीर्ति ने कहा, "रिभु द्वारा निर्देशित फिल्म में काम करना बेहतरीन एहसास है और वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' के बाद मैं उनके साथ दूसरी फिल्म में काम कर रही हूं. हमारे बीच अच्छे ताल्लुकात हैं. इस फिल्म में मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं."
एक सूत्र के मुताबिक, कीर्ति 15 अगस्त को लंदन के लिए रवाना होंगी, जिस दिन उनकी फिल्म 'मिशन मंगल' रिलीज हो रही हैं. महीने भर की शूटिंग शेड्यूल के लिए वह 16 अगस्त को फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ जुड़ जाएंगी. '
#Update: Kirti Kulhari - seen in #Uri earlier this year and #MissionMangal next week - to play a #British cop in #TheGirlOnTheTrain #Hindi remake... Stars Parineeti Chopra... Directed by Ribhu Dasgupta, with whom she worked in #Netflix original series #BardOfBlood.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 6, 2019
इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा मेन लीड में नजर आएंगी. फिल्म को लेकर बीते दिनों परिणीति ने कहा था. "मैं इस फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी उत्साहित हूं, क्योंकि इससे पहले मैंने कभी भी ऐसा किरदार न ही निभाया है, न ही पढ़ा है. मुझे लगता है कि दर्शकों ने मुझे कभी भी इस तरह के किरदार में नहीं देखा होगा. यह किरदार मेरे व्यक्तित्व के बिल्कुल विपरीत है. एक कलाकार होने के नाते कुछ नया करने को लेकर मैं काफी खुश हूं."
इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर को रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगा, जबकि निर्देशन की कमान रीभू दासगुप्ता के हाथ में होगी. फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है. द गर्ल ऑन द ट्रेन' की कहानी पाउला हॉकिन्स लिखित इसी नाम के उपन्यास की कहानी पर आधारित है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















