Katrina Kaif ने किया 'ज़रा हटके ज़रा बचके' को प्रमोट, Vicky Kaushal ने कहा- ''तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए!''
Vicky Kaushal and Katrina Kaif: कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को प्रमोट करने लिए फिल्म का पोस्टर शेयर किया. देखें, विक्की ने इसका कैसे जवाब दिया...

Vicky Kaushal and Katrina Kaif: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' शुक्रवार 2 जून को थिएटर में रिलीज हो चुकी है. मिले-जुले रिव्यू के बाद फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म का काफी लंबे समय से प्रमोशन चल रहा था और अब विक्की प्रमोशन खत्म कर अपने घर मुंबई पहुंच चुके हैं.
विक्की की पत्नी और फिल्म एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'जरा हटके जरा बचके' का पोस्टर शेयर कर लोगों से यह फिल्म देखने की अपील की है. कैटरीना ने फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा कि यह फिल्म बहुत प्यार से बनाई गई है.

''तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए!''
अब पत्नी कैटरीना फिल्म की तारीफ करें तो भला विक्की कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने कैटरीना की स्टोरी को शेयर करते हुआ उनके लिखा गाना लिखा- ''तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए!'' इसके साथ ही उन्होंने दिल और किस की इमोजी भी शेयर की है.

विक्की-कैटरीना की शादी
आपको बता दें कि विक्की और कैटरीना 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में शादी की थी. इस शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे. फिल्म इंडस्ट्री से बहुत ही कम लोगों को इस शादी में बुलाया गया था. शादी से पहले कुछ समय के लिए दोनों रिलेशनशिप में थे. उनकी अफेयर की खबरें मीडिया में खूब उछलती थी, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था.
तलाक के सवाल पर बोले विक्की
'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के दौरान जब विक्की से पूछा गया था कि क्या वह कभी कैटरीना को तलाक देकर किसी और से शादी करेंगे? इस पर विक्की ने कहा था- ''शाम को घर भी जाना है. ऐसे टेढ़े-मेढ़े सवाल पूछ रहे हो. बच्चा हूं, अभी बड़ा तो हो लेने दो. कैसे जवाब दूं इसका मैं? इतना खतरनाक सवाल पूछा है. ''
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















