Katrina Kaif Mahakumbh Snan: कैटरीना कैफ के संगम स्नान का दो लड़कों ने बनाया वीडियो, रवीना टंडन ने जाहिर किया गुस्सा
Katrina Kaif Mahakumbh Snan: कैटरीना कैफ का महाकुंभ का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो संगम में स्नान करती दिख रही हैं और आसपास के लोग उनका वीडियो बना रहे हैं.

Katrina Kaif Mahakumbh Snan: एक्टर रवीना टंडन कुछ समय पहले ही महाकुंभ गई थीं. यहां उन्हें बेटी राशा थड़ानी के साथ देखा गया. उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं. कैटरीना कैफ ने संगम में स्नान किया था. कैटरीना कैफ के इस दौरान के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. कई लोगों ने उनके वीडियोज बनाए. अब एक वीडियो को देख कर रवीना टंडन ने रिएक्ट किया है.
कैटरीना कैफ का वीडियो वायरल
इस वीडियो में दो लड़के वीडियो बना रहे हैं. वो संगम में स्नान के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने वीडियो बनाया. इसमें उन्होंने कहा, 'ये मैं हूं, ये मेरा भाई है और ये कैटरीना कैफ है.' वीडियो में वो काफी हंसते दिखे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना है. फैंस को ये बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है.
रवीना ने इस वीडियो में कमेंट करते हुए लिखा- ये बहुत ही घिनौना है. इस तरह के लोग उस मोमेंट को खराब कर देते हैं जो मीनिंगफुल और शांतिपूर्ण होना चाहिए था.

बता दें कि कैटरीना कैफ अपनी सास के साथ महाकुंभ गई थीं. उन्होंने पहले संगम में स्नान किया और फिर रात में आरती की. उन्होंने भजन भी गाए. कैटरीना कैफ को भक्ति में लीन देख फैंस बहुत खुश हुए थे. कैटरीना कैफ अपनी सास के साथ अक्सर मंदिर में देखी जाती हैं. वो सास के साथ शिरडी के साईं बाबा भी गई थीं.
वर्क फ्रंट पर कैटरीना कैफ को पिछली बार फिल्म मैरी क्रिसमस में देखा गया था. इस फिल्म में वो लीड रोल में थीं. फिल्म में विजय सेतुपति भी लीड रोल में थे. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इससे पहले कैटरीना को सलमान खान की टाइगर 3 में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- कभी जमीन पर सोकर गुजारी थी रातें, आज मुंबई के आलीशान 8BHK हाउस में रहते हैं टाइगर श्रॉफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















