Karwa Chauth 2024: सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल की करवा चौथ के दिन ही कर दी पिटाई! देखें वीडियो और जानें पूरी वजह
Karwa Chauth 2024: सोनाक्षी सिन्हा ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पति जहीर से पूछती नजर आ रही हैं कि आखिर उन्होंने ये व्रत क्यों रखा है. जहीर इसका मजेदार जवाब देते दिखे.
Karwa Chauth 2024: बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से इसी साल जून में शादी की है. शादी के बाद कपल का ये पहला करवा चौथ है. जहां पूरा बॉलीवुड करवा चौथ मना रहा है. ऐसे में सोनाक्षी-जहीर भला कैसे पीछे रहते.
सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो खुद को भूख में तड़पता हुआ बताती दिख रही हैं.
सोनाक्षी का करवा चौथा वीडियो
सोनाक्षी सिन्हा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनके साथ जहीर इकबाल भी नजर आ रहे हैं. वीडियो कैप्शन में लिखा है, ''ऐसा पति ढूंढिए जो आपको अकेले भूखा न रहने दे''. उन्होंने हंसने की इमोजी लगाकर साथ में ये भी लिखा है कि उनका कोई भी रीजन हो उससे फर्क नहीं पड़ता. सोनाक्षी ने ये भी बताया है कि ये उनका पहला करवा चौथ है.
जहीर ने बताई करवा चौथ व्रत रखने की वजह
वीडियो में सोनाक्षी कहती दिख रही हैं कि वो बहुत भूखी हैं. साथ ही पूछती हैं कि जहीर तुमने क्यों व्रत रखा है. इसके जवाब में वो कहते हैं कि अगर मैंने कुछ खा लिया तो तुम मुझे मार दोगी ( हंसते हुए). इसके बाद क्या था सोनाक्षी से उन्हें सच में मार पड़ती है.
View this post on Instagram
वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट
इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स उनके इस प्यार भरे वीडियो में प्यार लुटा रहे हैं. वहीं मनीषा कोईराला ने भी कमेंट किया है. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा आप लोगों का हनीमून अभी खत्म नहीं हुआ.ॉ
जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा कब बंधे थे शादी के बंधन में
सोनाक्षी और जहीर ने इसी साल 23 जून को शादी की थी. ये शादी उन्होंने बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में दोस्तों और घरवालों की मौजूदगी में बेहद सादगी से की थी. बता दें कि नोटबुक एक्टर जहीर और सोनाक्षी एक साथ डबल एक्सएल नाम की फिल्म में भी नजर आ चुके हैं.
और पढ़ें: Karwa Chauth 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने ऐसे मनाया करवा चौथ, पतियों ने भी रखा फास्ट, देखें तस्वीरें