Karwa Chauth 2023: कियारा आडवाणी ने पति Sidharth Malhotra के लिए रखा पहला करवा चौथ का व्रत, एक्ट्रेस ने अपनी सरगी से लेकर मेहंदी तक की दिखाई झलक
Karwa Chauth 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने पति सिद्धार्थ के लिए पहला करवाचौथ व्रत रखा है. एक्ट्रेस ने करवाचौथ के लिए अपने हाथों में लगी मेहंदी की झलक भी इंस्टा पर शेयर की है.

Kiara Advani Karwa Chauth 2023: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस इस साल शादी के बंधन में बंधी हैं ऐसे में ये हसीनाएं इस बार अपना पहला करवाचौथ रखेंगीं. कियारा आडवाणी भी अपने लविंग हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए पहला करवाचौथ का व्रत रखा है. फिलहाल कियारा अपने पति सिद्धार्थ के होम टाउन नई दिल्ली में हैं जहां वे अपना पहला करवा चौथ अपने ससुराल वालों के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं. इन सबके बीच कियारा ने अपने पहले करवाचौथ पर अपने हाथों में रचाई मेहंदी की भी झलक इंस्टा पर शेयर की है.
कियारा ने अपने पहले करवाचौथ की मेहंदी की दिखाई झलक
कियारा ने करवाचौथ से एक दिन पहले अपने ससुराल वालों के साथ जमकर पार्टी की. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरीज पर इसकी एक झलक भी शेयर की है. तस्वीर में कियारा ने मुंह में पानी ला देने वाला पैनकेक दिखाया और उस पर शहद डाला और यह बहुत डिलिशियस लग रहा था. इस तस्वीर के ऊपर कियारा ने लिखा, "दावत का दिन." इसके बाद दूसरी तस्वीर में कियारा ने अपनी मिनिमल मेहंदी की झलक भी शेयर की. कियारा ने अपने हाथ पर मेहंदी से छोटा सा स्टार बनवाया हुआ था.


कियारा-सिद्धार्थ ने फरवरी में की थी शादी
बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ 2018 से डेटिंग कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था. लेकिन फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान कियारा का सिद्धार्थ के प्रति सच्चा प्यार फिल्म में साफ नजर आया था. ये फिल्सुम भी परहिट रही थी. हालांकि इस जोड़े ने मीडिया में अपना 'सिर्फ दोस्त' रुख बरकरार रखा था लेकिन फैंस को इनकी आंखों में एक-दूजे के लिए बेइंतहा मोहब्बत साफ दिख गई थी.
फाइनली 7 फरवरी, 2023 को कियारा और सिद्धार्थ ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ग्रैंड वेडिंग की थी. तब से सिद्धार्थ और कियारा कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. फैंस भी इनकी जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं.
Source: IOCL





















