कार्तिक आर्यन की डेटिंग की खबरों को मां ने किया कंफर्म! 11 साल छोटी एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट
Kartik Aaryan Dating: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. अब लगता है उनकी मां ने भी उनकी डेटिंग की खबरों को कंफर्म कर दिया है.

Kartik Aaryan Dating Sreeleela: कार्तिक आर्यन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. उनकी डेटिंग को लेकर हमेशा रिपोर्ट्स आती रहती हैं मगर कार्तिक ने कभी उन्हें कंफर्म नहीं किया है. लंबे समय से कार्तिक के 11 साल छोटी श्रीलीला को डेट करने की खबरें आ रही थीं. कार्तिक ने तो इस पर रिएक्ट नहीं किया है मगर लग रहा है उनकी मां ने श्रीलीला संग उनके रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. कार्तिक की मां माला तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कार्तिक आर्यन ने आईफा 2025 होस्ट किया है. इस अवॉर्ड फंक्शन में कार्तिक के साथ उनकी मां माला तिवारी भी पहुंची थीं. जहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे होने वाली बहू को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने हिंट दे दी है.
कार्तिक के लिए चाहिए डॉक्टर बहू
कार्तिक की मां ने कहा- 'फैमिली की डिमांड एक बहुत अच्छी डॉक्टर हैं.' माला तिवारी के इस रिएक्शन के बाद हर किसी को श्रीलीला की हिंट मिल गई है. क्योंकि श्रीलीला एक्टिंग के साथ डॉक्टर बनने के लिए भी पढ़ाई कर रही हैं. हालांकि कार्तिक और श्रीलीला दोनों में से किसी ने अपने रिलेशनशिप को न ही कंफर्म किया है और मना किया है.
बता दें कार्तिक आर्यन के फैमिली सेलिब्रेशन का श्रीलीला हिस्सा बनी थी. ये सेलिब्रेशन कार्तिक की बहन डॉक्टर कृतिका तिवारी के लिए रखा गया था. वायरल वीडियो में श्रीलीला कार्तिक की फैमिली के साथ खूब मस्ती करती हुई नजर आईं थीं.
कार्तिक और श्रीलीला जल्द ही साथ में फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट हो चुकी है और ये दिवाली पर रिलीज होने वाली है. फिल्म से दोनों का एक स्टिल भी सामने आ गया है. हालांकि अभी तक फिल्म का टाइटल रिवील नहीं किया गया है. फिल्म में कार्तिक का लुक हैवी बियर्ड वाला होगा.
ये भी पढ़ें: Stranger Things 5: भारत में कब रिलीज होगी 'स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5', मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















