कपिल शर्मा ने 'फिरंगी' की पहले चरण की शूटिंग पूरी की

मुंबई: कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा ने बीकानेर में फिल्म 'फिरंगी' की पहले चरण की शूटिंग पूरी कर ली है. वह इस फिल्म से निर्माण के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. कपिल ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, "बीकानेर में पहले चरण की शूटिंग पूरी..प्यार, गर्मजोशी, भुजिया और पापड़ के धन्यवाद बीकानेर. मेरा बैग सामान से भारी हो गया है."
N it's pack up for Bikaner's first schedule..thank u Bikaner for so much love warmth bhujia n papads. My bags r overloaded. lol ;) #firangi
— KAPIL (@KapilSharmaK9) February 16, 2017
कपिल इस फिल्म में अभिनय भी कर रहे हैं, अपनी भूमिका की तैयारी के लिए वह इन दिनों कड़ा प्रशिक्षण ले रहे हैं. कपिल ने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-3' जीतकर पहचान और लोकप्रियता हासिल की. उन्होंने फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड में कदम रखा. फिलहाल वह 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. राजीव ढींगरा निर्देशित 'फिंरगी' में इशिता दत्ता भी हैं.
Source: IOCL























