तमिल फिल्म 'आडाई' के रीमेक नजर नहीं आएंगी कंगना रनौत, मेकर्स ने कहा- उनसे नहीं किया संपर्क
कंगना रनौत को लेकर बीते दिनों ये खबर सामने आ रही थी कि वो तमिल की थ्रिलर फिल्म 'आडाई' के रिमेक में नजर आने वाली हैं. हालांकि अब मेकर्स की ओर से इसे लेकर रिएक्शन सामने आया है.

बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत को लेकर बीते दिनों ये खबर सामने आ रही थी कि वो तमिल की थ्रिलर फिल्म 'आडाई' के रिमेक में नजर आने वाली हैं. हालांकि अब मेकर्स की ओर से इसे लेकर रिएक्शन सामने आया है. फिल्म के मेकर्स का कहना है कि इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत से संपर्क नहीं किया गया है.
सभी भाषाओं में 'आडाई' के रीमेक के अधिकार हासिल करने वाले ए एंड पी ग्रुप के निर्माता अरुण पांडियन ने कहा, "हम 'आडाई' के हिंदी रिमेक को लेकर बॉलीवुड में देख रहे हैं. हम इसे किसी प्रसिद्ध स्टार के साथ करना चाहते हैं.''
कुछ खबरों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा ''हमने इस प्रोजेक्ट के लिए कंगना रनौत से संपर्क नहीं किया है. फिल्म का डायरेक्टर और क्रू मेंबर्स को जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा." रथना कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'आडाई' में अमला पॉल मुख्य भूमिका में दिखी थी.
कंगना रनौत के साथ जयललिता की बायोपिक से वापसी करेंगे फिल्म 'रोजा' के हीरो
आपको बता दें कि इन दिनों कंगना रनौत फिल्म 'थलाइवी' को लेकर व्यस्त हैं. ये एक बहुभाषी फिल्म है जिसकी शूटिंग दिवाली के बाद से शुरू होगी और फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग कर्नाटक में मैसूर के पास होगी. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के अपने किरदार की तैयारियों में कंगना इन दिनों पूरी तरह से डुबी हुई हैं.
प्रियंका चोपड़ा पर भड़कीं कंगना रनौत की बहन रंगोली, जानें क्या है पूरा मामला
इस फिल्म में कंगना के साथ अरविंद स्वामी नजर आ सकते हैं.अरविंद 'थलाइवी' में तमिल सुपरस्टार और पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की यूनिट मैसूर में नवंबर के पहले हफ्ते से कंगना के साथ 'थलाइवी' के लिए शूटिंग शुरू करेंगे और अरविंद 15 नवंबर को इसमें शामिल होंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















