Kangana Ranaut Slapped Row: कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर स्वरा भास्कर ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'वो जिंदा तो हैं ना, देश में लोग मर रहे हैं'
Swara Bhasker Reaction On Kangana Ranaut Slapped: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि कंगना के साथ जो हुआ वो गलत है लेकिन कम से कम वो जिंदा तो हैं.

Swara Bhasker Reaction On Kangana Ranaut Slapped: कंगना रनौत थप्पड़ कांड अब तक सुर्खियों में है. 6 जून को एक्ट्रेस से सांसद बनी कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला गार्ड ने थप्पड़ मार दिया था. इसे लेकर कई सेलेब्स अपना रिएक्शन दे चुके हैं. वहीं अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर रिएक्ट किया है.
कनेक्ट सिने को दिए एक इंटरव्यू में स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाले मामले को गलत बताया. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि खुद कंगना भी कई बार सोशल मीडिया के जरिए वायलेंस को जायज ठहरा चुकी हैं. कंगना को बस थप्पड़ ही पड़ा है जबकि देश में कई लोग मारे जा चुके हैं.
'जो हुआ वो गलत था'
स्वरा भास्कर ने कहा- 'कोई भी जो समझदार इंसान यही कहेगा कि कंगना के साथ जो कुछ भी हुआ वह गलत था. ऐसा कोई नहीं है जो कंगना के साथ हुए इस हमले को सही ठहराएगा. तो हां उनके साथ जो हुआ वो गलत था और ऐसा नहीं होना चाहिए था. किसी के साथ मारपीट करना ठीक नहीं है.'
'सिर्फ थप्पड़ पड़ा है... कम से कम वो जिंदा हैं'
'तनु वेड्स मनु' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'कंगना को सिर्फ थप्पड़ पड़ा है और ऐसा भी नहीं होना चाहिए था लेकिन कम से कम वो जिंदा हैं और उनकी सिक्योरिटी उनके आसपास है. इस देश में लोगों की जान गई है, उन्हें पीट-पीट कर मार डाला गया है, ट्रेन में सुरक्षाकर्मियों ने गोली मारकर हत्या की है, दंगों में सुरक्षाकर्मियों को लोगों की पिटाई करते हुए रिकॉर्ड किया गया है.'
एक साथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं कंगना-स्वरा
स्वरा भास्कर ने आगे कहा कि जो लोग इन सारी हरकतों को जस्टिफाई कर रहे हैं, वो कंगना रनौत के केस पर आपत्ति नहीं जता सकते. बता दें कि स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत के साथ तनु वेड्स मेनू में काम किया है. इसके बाद वे 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में भी कंगना के साथ नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें: Chandu Champion BO Collection Day 2: 'चंदू चैंपियन' का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन! कार्तिक आर्यन ने 'योद्धा' को पछाड़ा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















