जस्टिन बीबर को महंगा पड़ेगा वाइफ हेली से तलाक लेना, 2600 करोड़ का लग सकता है फटका
Justin Bieber-Hailey Bieber Divorce: जस्टिन बीबर और हेली के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल अब अलग हो सकता है.

Justin Bieber-Hailey Bieber Divorce: जस्टिन बीबर और हेली बीबर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों अपने तलाक को लेकर हर जगह छाए हुए हैं. हालांकि दोनों में से एक ने भी तलाक की अफवाह को कंफर्म नहीं किया है. अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि हेली बीबर तलाक के बाद जस्टिन से 300 मिलियन डॉलर एलीमनी लेने वाली है. ये रिपोर्ट आने के बाद से फैंस चौंक गए हैं.
जस्टिन की इस चीज से परेशान हैं हेली
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हेली अपने पति के इमिच्योर बिहेवियर और नशे की आदतों स परेशान हैं. कुछ समय पहले जस्टिन की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वो बोंग का इस्तेमाल करते हुए नजर आए थे.
ले सकती हैं इतनी एलिमनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर जस्टिन और हेली का तलाक होता है तो ये जस्टिन के लिए बहुत मंहगा पड़ने वाला है. हेली जस्टिन से तलाक के बाद 2600 करोड़ मांग सकती हैं. बता दें जस्टिन से शादी के समय हेली को वादा किया था कि वो नशे की आदत छोड़ देंगी मगर जस्टिन ने ये वादा तोड़ दिया और इससे वो बहुत परेशान हो रही थीं.
6 महीने पहले बनीं मां
जस्टिन और हेली साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. 6 महीने पहले जस्टिन और हेली पेरेंट्स बने थे. हेली ने बेटे ब्लूस को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के बाद जस्टिन और हेली के बीच अनबन हो रही है और अफवाहें तलाक को लेकर आ रही हैं. हेली बच्चे की पूरी कस्टडी मांग सकती हैं. वो इतना पैसा बच्चे के सेफ फ्यूचर के लिए मांग सकती हैं.
सेलिना को भी कर चुके हैं डेट
बता दें हेली से पहले जस्टिन एक्ट्रेस सेलिनी गोमेज को भी डेट कर चुके हैं. दोनों की साथ में खूब फोटोज वायरल होती थीं. साल 2010 में दोनों की मुलाकात हुई थी और दोनों ने 2 साल तक डेट भी किया था मगर ये रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और दोनों अलग हो गए थे. दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका देने की भी कोशिश की थी मगर दोनों फिर से ज्यादा समय तक साथ नहीं रह पाए और अलग हो गए.
ये भी पढ़ें: Junaid Khan: सुपरस्टार के बेटे, बस-ऑटो से करते हैं ट्रैवल, नेपोटिज्म पर बोले- बाप के नाम का फायदा मिलता है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















