June Box Office Opening Day Prediction: 'हाउसफुल 5' करेगी बंपर ओपनिंग, 'सितारे जमीन पर' से 'ठग लाइफ' तक छापेगी करोड़ों नोट
June Box Office Opening Day Prediction: बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई बड़ी फिल्में जून में बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी. ओपनिंग डे पर ये फिल्में बंपर कमाई करने वाली हैं.

June Box Office Opening Day Prediction: जून का महीना सिने लवर्स के लिए बेहतरीन होने वाला है. इस महीने एक से बढ़कर एक फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्में तक बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी. इनमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करेंगी. आइए जानते हैं ओपनिंग डे पर कौन सी फिल्म बंपर कमाई करने वाली है.
ठग लाइफ
कमल हासन की 'ठग लाइफ' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ये गैंगस्टर एक्शन ड्रामा 5 जून को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज है और ये साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. कोइमोई की मानें तो 'ठग लाइफ' रिलीज के पहले दिन 35 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर सकती है.
हाउसफुल 5
'हाउसफुल 5' जून में रिलीज हो रही बड़ी फिल्मों में से एक है. अक्षय कुमार की ये कॉमेडी एंटरटेनर 6 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करेगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म भारत में 27.50 करोड़ रुपए का तूफानी कलेक्शन करेगी. इसी के साथ ये साल 2025 की तीसरी हाइएस्ट ओपनर बनेगी.

सितारे जमीन पर
आमिर खान फिल्म 'सितारे जमीन पर' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. 'सितारे जमीन पर' 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है. आमिर खान के करियर की ये पहली सीक्वल फिल्म है और इससे फैंस को बहुत उम्मीदें हैं. पिंकविला के मुताबिक 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है.

मां
काजोल लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं. अब वे हॉरर फिल्म 'मां' से सिनेमाघरों में लौट रही हैं. अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'मां' 27 जून को रिलीज हो रही है. 'मां' 6 से 8 करोड़ रुपए तक का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















