प्रतीक बब्बर ने शादी से अपनी ही फैमिली को क्यों रखा दूर? बहन जूही बोलीं- उसे भड़काया गया है'
Juhi Babbar On Prateik Wedding: प्रतीक बब्बर ने अपनी शादी में अपनी फैमिली को इनवाइट नहीं किया. अब उनकी बहन जूही बब्बर ने एक्टर को लेकर कहा है कि उन्हें कुछ लोग भड़का रहे हैं.

Juhi Babbar On Prateik Babbar Wedding: प्रतीक बब्बर ने एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ शादी कर ली है. एक्टर ने अपनी दिवंगत मां के घर पर वैलेंटाइन डे पर पर एक प्राइवेट सेरेमनी में प्रिया संग सात फेरे लिए थे. उनकी शादी में ना तो उनके पिता राज बब्बर नजर आए और ना ही सौतेली मां नादिरा और सौतेले भाई-बहन आर्य और जूही ही पहुंचे. ऐसे में जूही बब्बर ने इस बारे में खुलकर बात की है.
दरअसल प्रतीक ने अपनी शादी में अपनी ही फैमिली को इनवाइट नहीं किया था. प्रतीक बब्बर के भाई आर्य बब्बर ने पहले ही खुलासा किया था कि प्रतीक ने उन्हें और उनकी फैमिली को अपनी शादी में नहीं बुलाया था. अब बहन जूही बब्बर ने भी इस बारे में बात की है.
'हम एक ही बाप की औलाद हैं'
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा- 'मैं आर्य का बचाव नहीं कर रही हूं, लेकिन वो हर किसी की तरह तकलीफ में है. जब कोई तकलीफ में होता है, तो उसे अपनी बात कहने का हक है. ये एक नाजुक मुद्दा है और ये प्रतीक के जन्म से पहले से ही है, लेकिन कोई बात नहीं, प्रतीक मेरा भाई है और दुनिया की कोई भी चीज इसे बदल नहीं सकती, न ही ये फैक्ट बदल सकता कि हम एक ही बाप की औलाद हैं. अभी वो कुछ ऐसे लोगों से घिरा हुआ है, जिनका नाम हम नहीं बताना चाहते, जिन्होंने उसे भड़काया है. लेकिन हम उसे बीच में नहीं फंसाना चाहते क्योंकि इससे किसी को कोई फायदा नहीं होगा.
आर्य बब्बर ने कही थी ये बातें
आर्य बब्बर ने पहले कहा था- 'हमारी फैमिली के दूसरे मेंबर्स, मेरी मां (नादिरा बब्बर), मेरी बहन (जूही बब्बर) या मुझे इनवाइट न करना माफी के काबिल हो सकता है. शायद हमने एक परिवार के तौर पर उसे निराश किया है, हालांकि हमने कभी भी उसके साथ सौतेले भाई जैसा बर्ताव नहीं किया. लेकिन चलो, शायद हमसे कोई भूल हो गई हो. लेकिन पापा? हमारे पापा, उनके पापा (राज बब्बर) को इनवाइट न करना. वे ऐसा कैसे कर सकते हैं?'
'पापा बहुत बहुत दुखी हैं'
आर्य ने कहा था- 'पापा बहुत बहुत दुखी हैं. ऐसा करके प्रतीक ने अपनी मां स्मिता पाटिलजी को भी दुखी किया है. अगर वो एक पल के लिए रुककर सोचे, तो उसे पता चलेगा कि उसकी मां, जिसका वो बहुत सम्मान करता है और प्यार करता है, उसे बहुत दुख हुआ होगा. क्या वो ऐसा चाहेगी?'
ये भी पढ़ें: हल्दी के रंग में रंगीं मावरा होकेन, फूलों में सराबोर होकर खूब इतराईं 'सनम तेरी कसम' एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















