'जोधा अकबर' से लेकर 'लगान' तक, शाहरुख खान ने रिजेक्ट की ये 5 बड़ी फिल्में
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को अपनी फिल्मों के जरिए दुनिया भर में फैंस से प्यार मिला. अपने 28 साल के करियर में किंग खान ने कई यादगार फिल्मों में काम किया.

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को अपनी फिल्मों के जरिए दुनिया भर में फैंस से प्यार मिला. अपने 28 साल के करियर में किंग खान ने कई यादगार फिल्मों में काम किया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों को रिजेक्ट किया जो जिन्हें किसी और स्टार के साथ बनाया गया और वो फिल्में ब्लॉक बस्टर साबित हुई. इसी के चलते आज की इस खास पेशकश में हम आपको उनमें से कुछ फिल्मों के नाम बताने वाले हैं जिन्हें शाहरुख ने रिजेक्ट किया, मगर वो बहुत बड़ी हिट साबित हुई.
1. 'Lagaan' (2001)- जी हां, फिल्म 'लगान' के लिए शाहरुख खान डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की पहली पसंद थे. शाहरुख के इंकार के बाद ये फिल्म आमिर खान के ऑफर हुई. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की कहानी से पहले खुद आमिर खान भी खुश नहीं थे.

2. 'Munna Bhai M.B.B.S.' (2003)- शाहरुख खान के फैंस को शायद ही ये पता होगा कि फिल्म 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' में संजय दत्त वाला किरदार पहले शाहरुख को ऑफर हुआ था. उन्होंने फिल्म के लिए हां भी कर दी थी, मगर एक चोट लगने की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा, जिसके बाद ये फिल्म संजय दत्त को मिली और हम सभी जानते हैं कि इस फिल्म ने उनके करियर को कहां तक पहुंचाया.
3. 'Rang De Basanti' (2006)- इस फिल्म में शाहरुख एयरफोर्स पायलट की भूमिका ऑफर हुई थी जिसे बाद में आर माधवन ने निभाया था. खबरों की माने तो शाहरुख खुद भी इस किरदार के लिए काफी एक्साइटेड थे मगर डेट्स की वजह से वो ये फिल्म कर नहीं पाए.

4. 'Jodha Akbar' (2008)- फिल्म 'जोधा अकबर' के लिए आशुतोष गोवारिकर की पहली पसंद शाहरुख खान ही थे. मगर किंग खान ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया. बाद में अकबर की भूमिका ऋतिक रोशन को मिली और फैंस को उनकी अदाकारी काफी पसंद आई.

5. '3 Idiots'- 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस'. के बाद राजकुमार हिरानी शाहरुख के पास '3 इडियट्स' का ऑफर लेकर भी आए थे, लेकिन उस वक्त शाहरुख के पास कई और फिल्में लाइन में थी जिसकी वजह से उनके पास डेट्स नहीं थी. शाहरुख के इंकार के बाद फिल्म आमिर को मिली. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















