Jitendra Birthday Special: फिल्मों में हीरोइन के बने बॉडी डबल, फिर दी 121 हिट फिल्में, आज हैं 1500 करोड़ के मालिक
Jitendra Birthday Special: जितेंद्र इंडस्ट्री की हिट मशीन रहे हैं. उन्होंने 121 हिट फिल्में दी हैं. जितेंद्र ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया है.

Jitendra Birthday Special: दिग्गज एक्टर जितेंद्र 7 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जितेंद्र इंडस्ट्री की मोस्ट चार्मिंग स्टार्स में से एक हैं. उनका करियर सक्सेसफुल रहा है. जितेंद्र ने बॉक्स ऑफिस पर दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर्स को कड़ी टक्कर दी थी. उनकी डांसिंग स्किल्स की वजह से उन्हें जंपिंग जैक कहा जाता था. लेकिन क्या आप जानते हैं जितेंद्र अपने करियर की शुरुआत में एक हीरोइन के बॉडी डबल बने थे.
हीरोइन के बॉडी डबल बनें जितेंद्र
अपने स्ट्रगल के दिनों में जितेंद्र ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया, जिसके उन्हें पैसे नहीं मिले. उन्होंने 100 रुपये में अपनी पहली फिल्म साइन की थी. वहीं फिल्म Sehra में वो लीड हीरोइन के बॉडी डबल बने थे. ये फिल्म 1963 में रिलीज हुई थी. जितेंद्र फिल्म में जूनियर आर्टिस्ट थे और वो एक्ट्रेस संध्या शांताराम के बॉडी डबल बने.
View this post on Instagram
जितेंद्र ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वहीं उन्होंने 121 हिट फिल्में दीं. जितेंद्र ने परिचय, तोहफा, हिम्मतवाला, कारवां, मकसद, स्वर्ग से सुंर, धरती काहे पुकारे, खुदगर्ज, थानेदार, धरम वीर, स्वर्ग नरक, उधार का सिंदूर जैसी तमाम हिट फिल्में दीं.
जितेंद्र की नेटवर्थ
आज जितेंद्र करोड़ों के मालिक हैं. वो 83 साल के हैं और अभी भी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 1500 करोड़ से ज्यादा है. जितेंद्र ने एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन से भी पैसा कमाया. वो सक्सेसफुल प्रोड्यूसर हैं. वो बालाजी टेलीफिल्मस, ऑल्ट एंटरटेनमेंट और बालाजी मोशन पिक्चर्स के चेयरमैन हैं. इनके जरिए जितेंद्र खूब कमाई करते हैं. वहीं जितेंद्र के पास जुहू में एक बंगला है. इस बंगले की कीमत 90 करोड़ रुपये है. जितेंद्र के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास ऑडी A8 (1.50 करोड़), रेंज रोवर (3 करोड़) और जगुआर एफ-पेस (70 लाख) हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















