Jigra Vs VVKWWV Collection: राजकुमार राव की फिल्म की बढ़ी कमाई, 'जिगरा' ने किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन
Jigra Vs VVKWWV Collection: राजकुमार राव की हालिया रिलीज फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' आलिया भट्ट की 'जिगरा' से टकराई है. कलेक्शन के मामले में राजकुमार राव की फिल्म 'जिगरा' को मात दे रही है.
Jigra Vs VVKWWV Collection Box Office Collection Day 8: राजकुमार राव इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. पहले उनकी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वहीं अब उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' भी ठीक-ठाक कमा रही है. राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट स्टारर 'जिगरा' से टकराई है. हालांकि 'जिगरा' खास कलेक्शन करती नजर नहीं आ रही है.
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने पहले हफ्ते 27 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अब दूसरे हफ्ते फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है और दूसरे फ्राइडे 1.35 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 28.35 करोड़ रुपए हो गया है.
View this post on Instagram
'जिगरा' ने किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन
आलिया भट्ट की 'जिगरा' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर स्लो है. पहले हफ्ते फिल्म ने 22.45 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. दूसरे फ्राइडे 'जिगरा' ने 1.35 करोड़ करोड़ रुपए कमाए है जो कि फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 8 दिनों में कुल 23.30 करोड़ रुपए की कमाई की है.
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर किसकी धाक?
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का बजट 40 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. ऐसे में 28.35 करोड़ रुपए कमाकर फिल्म अपना बजट निकालने से बहुत ज्यादा दूर नहीं है. वहीं आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' का बजट 80 करोड़ रुपए है और 8 दिन में ये अपनी लागत का आधा भी नहीं कमा सकी है. ऐसे में साफ है कि 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 'जिगरा' को पछाड़कर आगे निकल गई है.
स्टार्स का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर राजकुमार राव के पास पाइपालइन में फिल्म 'मालिक' है. जबकि तृप्ति डिमरी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आने वाली हैं. वहीं आलिया भट्ट के पास शरवरी वाघ के साथ 'अल्फा' और विक्की कौशल-रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'लव एंड वॉर' जैसे प्रोजेक्ट्स हैं.
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर छलका था पहली पत्नी का दर्द, कहा- 'मैं ना पढ़ी लिखी थी ना खूबसूरत'