Jawan Box Office Collection Day 18: Shah Rukh Khan की Jawan का दिखा जलवा, 500 करोड़ के क्लब में शामिल होकर बनाया ये रिकॉर्ड, जानें 18वें दिन का कलेक्शन
Jawan Box Office Collection Day 18: जवान हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. फिल्म ने 13 दिनों में ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और ऐसा करने वाली ये सबसे तेज हिंदी फिल्म बन गई है.

Jawan Box Office Collection Day 18: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' अपनी रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. इसी कड़ी में अब फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी हिंदी फिल्मों को पछाड़ दिया है. फिल्म ने 13 दिनों में ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और ऐसा करने वाली ये सबसे तेज हिंदी फिल्म बन गई है.
'जवान' ने 17वें दिन 12.25 करोड़ की कमाई की थी और अब फिल्म के 18वें दिन का बिजनेस भी सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'जवान' 18वें दिन 14.95 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है और इसी के साथ फिल्म के 18 दिन का टोटल कलेक्शन 560.78 करोड़ रुपए हो जाएगा.
View this post on Instagram
शाहरुख खान की फिल्म ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड
बता दें कि 'जवान' शाहरुख खान की इस साल की दूसरी फिल्म है. इससे पहले जनवरी में उनकी फिल्म 'पठान' रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. 'पठान' ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन किया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और भारत में भी 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं अब 'जवान' ने 'पठान' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है और नए रिकॉर्ड बना लिए हैं.
22 दिसंबर को रिलीज होगी 'डंकी'
'जवान' के बाद अब शाहरुख खान अपनी फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगे. उनकी फिल्म क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. 'डंकी' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और ऐसा पहली बार है जब वे शाहरुख खान के साथ काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बहन Parineeti की शादी में शामिल नहीं हुईं Priyanka Chopra, अब बेटी मालती संग पूल में मस्ती करती दिखीं एक्ट्रेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















