साउथ डेब्यू करने जा रहीं जाह्ववी कपूर ने मां श्रीदेवी से किया खुद को कंपेयर, कहा- 'लोग उन्हें तोता कहते थे और अब मैं...'
Janhvi Kapoor South Debut: जाह्नवी कपूर ने अपने साउथ डेब्यू की तुलना अपनी मां श्रीदेवी के बॉलीवुड डेब्यू से की है. उन्होंने ये भी बताया है कि हिंदी न आने के चलते उन्हें लोग 'तोता' कहते थे.

Janhvi Kapoor South Debut: जाह्नवी कपूर जूनियर एनटीआर के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म देवारा: भाग 1 से साउथ डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस पहली बार किसी तेलुगु फिल्म में दिखाई देंगी. अब हाल में जाह्नवी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने को लेकर अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने इसे 'घर वापसी' जैसा बताया. जाह्नवी ने अपने साउथ डेब्यू की तुलना अपनी मां और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के बॉलीवुड डेब्यू से की है और बताया है कि हिंदी न आने के चलते उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा.
फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में साउथ फिल्म देवारा में काम करने को लेकर जाह्नवी कपूर ने कहा- 'यह बहुत मजेदार है, मुझे मजा आ रहा है. मुझे लगता है कि मैं उस पॉइंट पर पहुंच गई हूं, जहां इन सभी फिल्मों को करने के बाद, जिसमें मैं फ्रीजर में मर रही हूं, अपना कंधा उखाड़ रही हूं, या चूहे के साथ एक्टिंग कर रही हूं, मुझे एहसास हुआ कि मैं खुद को वह करने की इजाजत दे रही हूं जो मुझे आता है और जो नौटंकी की तरह है. डायलॉगबाजी, डांसिंग और बस मस्ती.'
View this post on Instagram
देवारा को लेकर शेयर किया एक्सपीरियंस
जाह्नवी ने आगे कहा- 'जिस तरह के रोल्स करते हुए मैं बड़ी हुई हूं, उन्हें एंजॉय करते हुए और प्यार करते हुए, आख़िरकार मुझे इस फ़िल्म में सब कुछ करने को मिल रहा है. मुझे लगता है कि मैं अपने आप पर आसानी से काम कर रही हूं और खुद को इसे एंजॉय करने दे रही हूं. मुझे लगता है कि ऐसा करने के काबिल होने के लिए यह एकदम सही फिल्म है. बवाल एक्ट्रेस ने आगे अपनी तुलना मां श्रीदेवी के बॉलीवुड करियर से की और बताया कि कैसे उन्हें लोग 'तोता' तक कहने लगे थे.'
श्रीदेवी को 'तोता' कहते थे लोग
जाह्नवी कहती हैं, 'यह काफी आइरॉनिक है, क्योंकि जब उन्होंने (श्रीदेवी) हिंदी फिल्में करनी शुरू की तो उन्हें यह भाषा नहीं आती थी और वे उन्हें 'तोता' कहते थे. वह डायलॉग्स सुनती थीं और उसे दोहराती थीं और वह इसमें बहुत अच्छी थीं. उस माहौल में उन्हें एक तरह का अजनबीपन महसूस हुआ और अब मैं तेलुगु सिनेमा में जा रही हूं. मैं भाषा बिल्कुल नहीं जानती और मैं सिर्फ फोनेटिकली तमिल जानती हूं. मैं अपने डायलॉग्स रिकॉर्ड करती हूं और मेरे डीओपी रैंडी (रथनावेलु) मुझे 'टेप रिकॉर्डर' कहते हैं. इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि अब मुझे समझ आ गया है कि उन्होंने क्या किया और यह घर जैसा महसूस होता है.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में हुआ ऐश्वर्या शर्मा का ट्रांसफॉर्मेशन, 2 महीने में घटाया 7 किलो वजन, एक्ट्रेस बोलीं- बेस्ट डायटीशियन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















