Jaat Worldwide Collection Day 4: 'जाट' बनी सनी देओल के करियर की 5वीं बड़ी फिल्म, 'यमला पगला दीवाना 2' को पछाड़ा
Jaat Worldwide Collection Day 4: 'जाट' ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब चार दिनों के कलेक्शन के साथ ये फिल्म सनी देओल के करियर की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.

Jaat Worldwide Collection Day 4: सनी देओल की फिल्म 'जाट' पर्दे पर आ गई है. फिल्म थिएटर्स में अच्छा कमा रही है. ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी 'जाट' दर्शकों का दिल जीत रही है. सनी देओल के साथ-साथ रणदीप हुड्डा ने भी अपने किरदार से फैंस को इंप्रेस किया है. ऐसे में अब महज चार दिनों के कलेक्शन के साथ अब 'जाट' सनी देओल के करियर की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जाट' ने पहले दिन दुनिया भर में 13.25 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की थी. दूसरे दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ये आंकड़ा 22.50 करोड़ रुपए पहुंच गया. तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 35 करोड़ रुपए हो गया था. वहीं अब चौथे दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
'यमला पगला दीवाना 2' के पछाड़ा
'जाट' ने चार दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 52.50 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ ये सनी देओल के करियर की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'जाट' ने साल 2013 में आई फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पछाड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 'यमला पगला दीवाना 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 48.5 करोड़ रुपए कमाए थे.
सनी देओल की टॉप 5 फिल्में
- गदर 2- 686 करोड़
- गदर: एक प्रेम कथा- 132.6 करोड़
- यमला पगला दीवाना- 88.55
- बॉर्डर- 39.3 करोड़
- 'जाट'- 52.50 करोड़
'जाट' के बाद इन फिल्मों में दिखेंगे सनी देओल
सनी देओल काफी सालों बाद एक बार फिर पर्दे पर एक्टिव हो गए हैं. इस वक्त उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं. एक्टर नितेश तिवारी के डायरेक्शन वाली और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रामायण' में भगवान हनुमान का किरदार अदा करते दिखाई देंगे. इसके अलावा उनके पास 'बॉर्डर 2' है जिसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी होंगे. इसके अलावा सनी देओल के पास 'लाहौर 1947' भी है जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा बतौर लीड एक्ट्रेस दिखेंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























