Jaat Box Office: सनी देओल की 'जाट' ने रिलीज से पहले सिकंदर को दी मात! BMS पर पहले दिन की प्री टिकट सेल में मचा दिया धमाल
Jaat: सनी देओल की जाट की खूब चर्चा हो रही है. इसी के साथ इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. वहीं इस फिल्म ने पहले दिन के लिए बीएमएस पर सिकंदर की प्री टिकट सेल को पीछे छोड़ दिया है.

Jaat Vs Sikandar Pre Sale: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ साल की मच अवेटेड फिल्म है. इस एक्शन थ्रिलर को लेकर काफी बज बना हुआ है. इन सबके बीच मेकर्स ने रिलीज से दो दिन पहले ही भारत में ‘जाट’ की एडवांस बुकिंग शुरू की है. अब बीएमएस या बुक माई शो पर पहले दिन के लिए फिल्म की टिकटों की बिक्री सलमान खान की हालिया रिलीज ‘सिकंदर’ से बेहतर रही है.
‘जाट’ की सिकंदर से बेहतर है एडवांस बुकिंग
बता दें कि सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले 8 अप्रैल से शुरू हुई है. जबकि सलमान खान की सिकंदर की टिकट बुकिंग रिलीज से पांच दिन पहले बीएमएस पर शुरू हो गई थी. टिकट प्री-सेल के पहले दिन सनी देओल ने सिकंदर की तुलना में 9% बेहतर सेल दर्ज की है. ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और 8 अप्रैल को इसकी टिकटों की प्री-सेल 6.28 हजार रही.
बेस्ट प्री सेल नंबर कर पहुंचना नामुिकन
वहीं सनी देओल की जाट के लिए बॉलीवुड फिल्मों के बेस्ट प्री-सेल्स नंबर तक पहुंचना नामुमकिन होगा. ऑल टाइ बेस्ट प्री-सेल्स में जवान की 1.6 मिलियन है, वहीं पिछले साल की बेस्ट प्री-सेल्स स्त्री 2 के नाम है जिसने 926K टिकट की बुकिंग दर्ज की थी. जबकि 2025 की बेस्ट प्री-सेल्स छावा द्वारा 777K टिकट बिक्री के साथ दर्ज की गई!
जाट वर्सेस गदर 2
गदर 2 ने बीएमएस पर 548K टिकटों की प्री-सेल दर्ज की थी. जाट ने इस संख्या का केवल 1.1% ही दर्ज किया है. वहीं फिल्म की रिलीज में अब एक दिन बचा है. ऐसे में जाट के लिए इस नंबर को छूना पॉसिबल ही नहीं हैं. वास्तव में, टिकटों की प्री-सेल के केवल दो दिन होने के कारण, दोनों की तुलना करना अनुचित होगा. हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर सनी देओल की फिल्म सिकंदर के फाइनल प्री-सेल 281.21K को पीछे छोड़ पाती है या नहीं.!
जाट डबल डिजीट में कर सकती है ओपनिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जाट के डबल डिजीट में ओपनिंग करने की उम्मीद है. अगर फिल्म का कंटेंट आम जनता को पसंद आता है तो ये फिल्म बी एंड सी सेंटर में चमत्कार कर सकती है. चर्चा और मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए सनी देओल स्टारर इस फिल्म के 10 करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ शुरुआत करने की उम्मीद है.
सनी देओल की फिल्म के लिए यह अच्छी शुरुआत है, यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म दर्शकों का कितना मनोरंजन करती है और क्या यह गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़ की सुपर डुपर सफलता के बाद अभिनेता के लिए एक और ब्लॉकबस्टर के रूप में उभर सकती है.
ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड की इस फेमस डायरेक्टर पर ससुराल में हुआ था जुल्म! सास ने सुनाया था अजब फरमान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















