Jaat Box Office Collection Day 17: 'जाट' की कमाई में जबरदस्त उछाल, अब पूरा बजट निकालकर ही मानेंगे सनी देओल!
Jaat Box Office Collection Day 17: सनी देओल की जाट ने बॉक्स ऑफिस पर 17वें दिन फिर से कमाई में बढ़त हासिल की है. यहां जानिए फिल्म ने अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है.

Jaat Box Office Collection Day 17: सनी देओल की जाट की कमाई को जैसे वीकेंड आते ही पंख लग जाते हैं. पिछले तीन हफ्तों का ट्रेंड तो यही दिखाता है. फिल्म की कमाई वीकडेज में घटती है तो वहीं शनिवार और रविवार आते ही ऑडियंस की फिर से फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड दिखने लगती है. ये हम नहीं बल्कि आंकड़े बता रहे हैं.
सनी पाजी की फिल्म को 10 अप्रैल को रिलीज किया गया था. फिल्म ने आते ही कई रिकॉर्ड तोड़े और कई बनाए और अब फिल्म धीरे-धीरे ही सही लेकिन 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ती भी दिख रही है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तरण आदर्श के पोस्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 62.24 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 19.51 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म का पहला हफ्ता 8 दिनों का था क्योंकि इसे शुक्रवार के बजाय एक दिन पहले गुरुवार को रिलीज किया गया था. यानी फिल्म ने 15 दिनों में ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 81.75 करोड़ रुपये कमा लिए.
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 16वें दिन 0.85 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं 17वें दिन यानी आज 10:35 बजे तक ये आंकड़ा बढ़कर 1.25 करोड़ रुपये हो चुका है. इस तरह से फिल्म ने टोटल 83.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
वीकेंड में आता है फिल्म की कमाई में उछाल, क्या कहते हैं आंकड़े?
सैक्निल्क के मुताबिक, हर हफ्ते के शनिवार-रविवार और उसके एक दिन पहले के आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म की कमाई में अच्छा खासा इजाफा दिखा है. जैसे जहां फिल्म ने पहले शुक्रवार 7 करोड़ कमाए तो पहले शनिवार को 9.75 करोड़ और रविवार को 14 करोड़.
इसी तरह दूसरे शुक्रवार को फिल्म की कमाई 4 करोड़ रही तो शनिवार को 3.5 करोड़ यानी थोड़ी सी कम. इसकी वजह केसरी 2 की रिलीज रही. हालांकि, इसके तुरंत बाद यानी रविवार को फिल्म की कमाई बढ़कर फिर से 5 करोड़ पर पहुंच गई.
आज और कल के आंकड़ों में भी ये उछाल देखने को मिल रही है. यानी अगर फिल्म एक हफ्ते और ठहर जाती है तो हो सकता है छावा, स्काई फोर्स और सिकंदर के बाद ये साल की चौथी 100 करोड़ी फिल्म भी बन जाए.
View this post on Instagram
जाट के बारे में
जाट में सनी देओल को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने उसी अंदाज में पेश किया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं. ताबड़तोड़ एक्शन करते सनी के सामने दो खूंखार विलेन रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी फिल्म में दिखे हैं. सैयामी खेर, जगपति बाबू, रेजिना कैसेंड्रा और राम्या कृष्णन भी अहम रोल में दिखे हैं. बता दें कि फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपये है.
Source: IOCL






















