दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे इरफान खान की 'ब्लैकमेल' 6 अप्रैल को होगी रिलीज
'ब्लैकमेल' के मेकर्स ने इरफान खान से मुलाकात के बाद कहा कि ''वह चाहते हैं कि फिल्म तय समय पर ही रिलीज हो.''

नई दिल्ली: दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे अभिनेता इरफान खान के फैंस के लिए एक राहत भरी खबर है. इरफान खान की अपकमिंग फिल्म 'ब्लैकमेल' पहले से तय समय के मुताबिक 6 अप्रैल को ही रिलीज होगी. इससे पहले इस तरह की अफवाहें आ रही थीं कि इरफान खान की हेल्थ खराब होने के चलते रिलीज की तारीख टल सकती है.
टी-सीरीज और आरडीपी मोशन पिक्चर्स ने बयान जारी कर बताया है कि 'ब्लैकमेल' तय समय के मुताबिक ही रिलीज होगी. इरफान खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया था कि वह दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बात के सामने आने के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे कि इरफान की बीमारी का असर होने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर देखने को मिल सकता है.
'ब्लैकमेल' के मेकर्स ने इरफान खान से मुलाकात के बाद कहा कि ''वह चाहते हैं कि फिल्म तय समय पर ही रिलीज हो.'' मेकर्स ने इरफान खान की इस बात के लिए आभार भी व्यक्त किया है.
फिल्म के डायरेक्टर अभिनय ने कहा, ''जब मैं इरफान से मिला तो उन्होंने कहा कि फिल्म तय समय पर ही रिलीज होनी चाहिए. मेरी खराब सेहत की वजह से फिल्म की रिलीज को नहीं टाला जाना चाहिए.'' इसके साथ ही मेकर्स ने मुश्किल वक्त में इरफान के परिवार का साथ देने की बात भी कही है.
6 अप्रैल को रिलीज होने जा रही 'ब्लैकमेल' का कीर्ति कोल्हरी, दिव्या दत्ता, अरुणोदय सिंह जैसे स्टार हिस्सा हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















