IIFA Award 2025: 'हम इधर उधर मिलते रहते हैं', एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर को स्टेज पर गले लगाने के बाद बोले शाहिद कपूर
IIFA Award 2025: शाहिद कपूर और करीना कपूर एक्स कपल हैं. हाल ही में दोनों को अवॉर्ड फंक्शन में साथ देखा गया. इस दौरान दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आए.

IIFA Award 2025: IIFA अवॉर्ड चर्चा में बना हुआ है. इस दौरान शाहिद कपूर और करीना कपूर की सबसे ज्यादा चर्चा हुई. एक्स कपल ने एक दूसरे को स्टेज पर गले लगाया और खूब सारी बातें की. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज और फोटोज वायरल हैं. शाहिद और करीना को साथ बात करते देख फैंस काफी खुश नजर आए. इस मुलाकात के बाद शाहिद कपूर ने इसे लेकर रिएक्ट किया. शाहिद कपूर ने कहा कि वो और करीना मिलते जुलते रहते हैं.
करीना कपूर से मुलाकात पर शाहिद ने किया रिएक्ट
IIFA Digital Award के ग्रीन कारपेट पर मीडिया से बात करते हुए शाहिद ने कहा, 'हमारे लिए ये कोई नई बात नहीं है. आज स्टेज पे मिले और हम लोग इधर उधर मिलते रहते हैं.'
ये पहली बार नहीं है जब शाहिद और करीना पब्लिक में टकराए. दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2024 में भी दोनों टकराए थे. लेकिन उस वक्त करीना ने शाहिद को इग्नोर किया और कोई बातचीत नहीं की.
View this post on Instagram
रिलेशनशिप में रहे थे करीना और शाहिद
बता दें कि शाहिद कपूर और करीना कपूर का रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा था. दोनों 2007 में अलग हो गए थे. उन्होंने साथ में चुप चुप के, फिदा, 36 चाइना टाउन, मिलेंगे मिलेंगे, जब वी मेट जैसी फिल्में की हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे. करीना और शाहिद का लव अफेयर काफी चर्चा में रहा था.
हालांकि, ब्रेकअप के बाद दोनों अपनी-अपनी लाइफ में मूवऑन कर गए थे. करीना कपूर ने सैफ अली खान संग शादी की. सैफ और करीना के दो बेटे तैमूर और जेह हैं. वहीं शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत संग शादी की. शाहिद और मीरा के भी दो बच्चे हैं. एक बेटी और बेटा मीशा और जैन.
ये भी पढ़ें- Ekta Kapoor New Show: ऑनस्क्रीन सास और जमाई का रोमांस शुरू, हर्षद चोपड़ा-शिवांगी जोशी के प्रोमो शूट से वीडियो लीक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























