IIFA 2025: करीना कपूर ने एक्स शाहिद कपूर को भरी महफिल में लगाया गले, फिर साथ दिए पोज, देखें वीडियो
IIFA 2025: जयपुर में हो रहे IIFA इवेंट में बहुत शानदार मूमेंट देखने को मिला जब करीना कपूर ने शाहिद कपूर को गले लगा लिया. दोनों स्टार्स का गले लगाते वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Kareena Kapoor Hugs Shahid Kapoor: जयपूर में आज IIFA 2025 होस्ट किया गया है जहां एक के बाद एक सेलेब्स पहुंच रहे हैं. करीना कपूर, कार्तिक आर्यन, फिल्म मेकर करण जौहर से लेकर शाहिद कपूर और कृति सेनन भी इवेंट में शिरकत करने पहुंच चुके हैं. इसी दौरान एक बहुत शानदार मूमेंट देखने को मिला जब करीना कपूर ने शाहिद कपूर को गले लगाया.
पिछले साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें करीना कपूर शाहिद कपूर को इग्नोर करते हुए रेड कार्पेट से आगे चली गई थीं. वहीं अब IIFA में करीना कपूर ने शाहिद को मंच पर देखते ही गले लगा लिया. इतना ही नहीं करीना ने रुककर शाहिद से काफी देर तक बातचीत भी की और एक साथ खड़े होकर पोज भी दिए. इस दौरान मंच पर करण जौहर, बॉबी देओल और कार्तिक आर्यन भी मौजूद रहे.
View this post on Instagram
स्टाइलिश लुक में IIFA पहुंचीं करीना कपूर
करीना कपूर IIFA में न्यूज पेपर प्रिंटेड कॉर्सेट में अपना स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं. ब्लैक बूट्स के साथ उन्होंने अपने लुक को इनहैन्स किया और खुले बालों में अपना लुक पूरा किया. वहीं ऑफ व्हाइट ब्लेजर पैंट में शाहिद कपूर भी काफी हैंडसम दिख रहे थे. एक्टर ने ब्राउन फॉर्मल शूज के साथ अपने लुक को पूरा किया था.
सालों की डेटिंग के बाद हुआ था करीना-शाहिद का ब्रेकअप
बता दें कि करीना कपूर और शाहिद कपूर कभी बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हुआ करते थे. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक कई सालों की डेटिंग के बाद साल 2007 में उनका ब्रेकअप हो गया था. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया जिनमें जब वी मेट सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा.
ये भी पढ़ें: करिश्मा-रवीना की तकरार ने मुश्किल कर दी थी 'अंदाज अपना अपना' की शूटिंग! 31 साल बाद आमिर खान ने किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























