सुपर 30: साइकिल पर पापड़ बेचने की तस्वीर आने के बाद अब इस तरह दिखे ऋतिक रोशन
तस्वीर में ऋतिक के साथ उनके को स्टार वीरेंद्र सक्सेना भी नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक पटना के मशहूर मैथमेटिशियन आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के लिए ऋतिक ने अपने लुक में काफी बदलाव किया है. शूटिंग कुछ महीने पहले ही शुरू हो चुकी है. पिछले दिनों इस फिल्म के सेट से ऋतिक की चंद तस्वीरें सामने आईं थी जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था. अब एक दफा फिर सुपर 30 के सेट से ऋतिक रोशन की एक तस्वीर वायरल हो रही है.
तस्वीर में ऋतिक के साथ उनके को स्टार वीरेंद्र सक्सेना भी नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक पटना के मशहूर मैथमेटिशियन आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं. 'सुपर 30' आनंद कुमार की जिंदगी पर ही आधारित है. आनंद अपने कोचिंग सेंटर के जरिए हर साल 30 गरीब बच्चों को आईआईटी जैसी कड़ी परीक्षा की तैयारी करवाते हैं. उनकी इसी कहानी को ऋतिक परदे पर उतारने जा रहे हैं.
इस फिल्म के लिए ऋतिक ने काफी मेहनत की है. अब तक फिल्म के सेट से उनकी जो भी तस्वीरें सामने आई हैं उनमें ऋतिक को पहचानना काफी मुश्किल है. हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो साइकिल पर पापड़ बेचते नजर आए थे.
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. इसके मेकर्स इसे अगले साल 25 जनवरी को रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. फिल्म में ऋतिक के साथ न्यूकमर मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. बॉलीवुड में मृणाल की ये डेब्यू फिल्म होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















