War Box Office Early Estimates : ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की WAR को बंपर ओपेनिंग
War Box Office Collection: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' दो अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इस फिल्म को अच्छा रिव्यू और रेटिंग मिला है. जानिए इस फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है.

War Box Office Collection: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर रिलीज हो गई है और इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ऐसी ओपेनिंग मिली है कि कई रिकॉर्ड्स टूट गए हैं. फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं और उनके मुताबिक ये फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.
मार्केट एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक गिरिश जौहर ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि इस फिल्म की कमाई इतनी है कि ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने वाली है.
Predicted ages ago ! #EarlyTrends #War has a HISTORIC DAY 1 at the BO... is poised to be TOP ALL TIME HIGHEST starter ...Hindi alone has breached the half century mark ! Bravo ! @iHrithik @iTIGERSHROFF @Vaaniofficial #SiddharthAnand @yrf ????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
— Girish Johar (@girishjohar) October 3, 2019
तरन आदर्श ने भी ट्विटर पर लिखा है कि ये फिल्म अपनी कमाई से बैंग बैंग करने वाले हैं.
Biggg *Day 1* number on the cards... #War starts with a big bang!
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 2, 2019
फिल्म की फाइनल कमाई के आंकड़े आने अभी बाकी हैं. अगर फिल्म इस कमाई के करीब पहुंचती है तो आमिर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड टूट जाएगा.
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पहली बार एक साथ नज़र आए हैं. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है और रेटिंग भी अच्छी दी है.
पिछले दिनों साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म का दावा 'साहो' के मेकर्स ने किया. 'बाहुबली' के बाद प्रभाष की इस फिल्म को दर्शक बर्दाश्त नहीं कर पाए. ऐसे में ऋतिक और टाइगर की ये जोड़ी आपके पिछले दर्द पर मरहम लगाने आई है. ये दोनों इसमें कमाल के है.
इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए रिव्यू में लिखा है, ''सालों समय बाद कोई ऐसी फिल्म आई है जिसमें बॉलीवुड के दो बड़े दिग्गज एक्शन स्टार्स बराबर स्क्रीन शेयर करते दिखे हैं. मेकर्स का दावा था कि हिंदी सिनेमा में दर्शकों ने ऐसा एक्शन नहीं देखा होगा और ये फिल्म अपने इस वादे पर खरी उतरती है. ऋतिक और टाइगर की जोड़ी कमाल की है. चाहें डांस की बात हो या फिर एक्शन दृश्यों की ये दोनों सितारे एक दूसरे से कहीं भी कमतर नहीं लगे हैं.'' यहां पढ़ें फुल मूवी रिव्यू
War Public Review: ऋतिक-टाइगर में से कौन पड़ा भारी ? दर्शकों को कैसी लगी फिल्म ? देखिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























