Box Office पर फिसड्डी साबित हुई ऋतिक-सैफ की विक्रम वेधा, दो हफ्तों में निकला दम!
Vikram Vedha Collection: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी है. दो हफ्ते बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई.

Vikram Vedha Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप नहीं छोड़ सकी. रिलीज के दो हफ्ते बाद भी विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में फेल हो गई है. ऋतिक और सैफ जैसे बडे़ सितारों के नाम से सजी विक्रम वेधा से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है. इस बीच विक्रम वेधा के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं. जिससे ये साबित होता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई है.
बॉक्स ऑफिस पर पिटी विक्रम वेधा
फिल्म विक्रम वेधा के जरिए सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान ने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. जहां एक तरफ ऋतिक वॉर की सक्सेस के बाद कमबैक कर रहे थे, वहीं तान्हाजी में अपने कमाल के अभिनय से फैंस का दिल जीतने वाले सैफ भी इसी फिल्म से वापसी कर रहे थे. लेकिन इन दो बड़े स्टार्स से सजी विक्रम वेधा अपनी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी. गौर किया जाए विक्रम वेधा के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी पेश की है. तरण के मुताबिक विक्रम वेधा रिलीज के दो हफ्ते बाद कुल 73.87 करोड़ कमाई कर सकी है. आलम ये है कि अब विक्रम वेधा फिल्म फ्लॉप कही जा सकती है.
#VikramVedha [Week 2] Fri 2.54 cr, Sat 3.94 cr, Sun 3.96 cr, Mon 1.47 cr, Tue 1.29 cr, Wed 1.03 cr, Thu 1.08 cr. Total: ₹ 73.87 cr. #India biz.#VikramVedha biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2022
⭐ Week 1: ₹ 58.56 cr
⭐ Week 2: ₹ 15.31 cr#India biz. pic.twitter.com/W4HByWLMLR
वर्ल्डवाइड विक्रम वेधा ने कमाए इतने करोड़
सेकेंड गुरुवार को विक्रम वेधा ने बॉक्स ऑफिस पर 1.08 करोड़ की कमाई की है. दूसरे सप्ताह विक्रम वेधा की कमाई का सिलसिला कुछ खास नहीं चला है, जिसकी वजह से ऋतिक (Hrithik Roshan) और सैफ (Saif Ali Khan) की ये फिल्म सेकेंड वीक में कुल 15.31 करोड़ रुपये ही कमा सकी. इसके दूसरी ओर विक्रम वेधा (Vikram Vedha) ने वर्ल्डवाइड 124 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















