फैन के सवाल पर ऋतिक रोशन ने कहा- क्रिश होता तो वायरस खत्म करने के बाद दुनिया के सभी सिगरेट बर्बाद कर देता
ऋतिक के इस जवाब के बाद उनकी फैन ने इस बात पर खुशी जताई कि उन्होंने दूसरी बार उन्हें जवाब दिया. साथ ही फैन ने ये भी कहा कि उन्हें मालूम था कि वो सिगरेट नहीं पीते हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन कोरोना वायरस के चलते हुए देशव्यापी लॉकडाउन में अपने बच्चों के साथ वक्त बिता रहे हैं. इस दौरान वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और लगातार अपनी खास तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. हाल ही में सुज़ैन खान इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ऋतिक अपने बेटों रेहान और रिदान के साथ बालकनी में खड़े नज़र आ रहे हैं.
इस तस्वीर में ऋतिक अपने बेटों की ओर देख रहे हैं और दोनों बेटे सामने देख रहे हैं. इसी तस्वीर को ट्विटर पर ऋतिक के एक फैन पेज ने साथआ किया, जिसपर एक अन्य फै ने लिखा, "क्या ऋतिक के हाथ में सिगरेट है या मैं गलत देख रही हूं. मैं उम्मीद करती हूं नहीं होगी (सिग्रेट). इससे मुझे बहुत बुरा लगेगा."
पेलिन नाम की इस ट्विटर यूज़र के ट्वीट पर ऋतिक ने खुद जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "मैं सिगरेट नहीं पीता हूं. और अगर मैं क्रिश होता तो इस वायरस (कोरोना वायरस) को जड़ से उखाड़ फेंकने के बाद सबसे पहले इस दुनिया से सभी सिगरेट को तबाह कर देता."
ऋतिक के इस जवाब के बाद उनकी फैन ने इस बात पर खुशी जताई कि उन्होंने दूसरी बार उन्हें जवाब दिया. साथ ही फैन ने ये भी कहा कि उन्हें मालूम था कि वो सिगरेट नहीं पीते हैं, लेकिन उनकी तस्वीर को लेकर कई लोग कमेंट कर रहे थे, इसलिए वो चिंतित हुईं और उन्होंने ये सवाल किया.
ये भी पढ़ें: Lockdown में इन मोटिवेशनल बॉलीवुड फिल्मों से Monday Blues को कहें बाय-बाय, रहें पॉजिटिव COVID-19 से जंग जीतने के बाद परिवार के साथ चाय की चुस्की लेती दिखीं कनिका कपूर, शेयर की तस्वीरटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























