एक मन्नत के लिए राकेश रोशन को मुंडवाना पड़ा था अपना सिर, 38 साल बाद भी हैं गंजे
Rakesh Roshan On Clean Shaved Head Look: राकेश रोशन सालों से गंजे हैं और वे अपने सिर पर कभी बाल नहीं रखते. हाल ही में उन्होंने बताया है कि एक कसम की वजह से उन्हें अपना सिर मुंडवाना पड़ा था.

Rakesh Roshan On Clean Shaved Head Look: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन 'क्रिश 4' को डायरेक्ट ना करने के ऐलान करने के बाद से चर्चा में हैं. फिल्म मेकर ने 'कोई मिल गया', 'क्रिश' और 'कहो ना प्यार है' जैसी फिल्में बनाई हैं. राकेश को लोग सालों से क्लीन शेव हेड के साथ देख रहे हैं. ऐसे में हाल ही में फिल्म मेकर ने खुलासा किया है कि आखिरकार क्यों वे सालों से गंजे हैं और अपने सिर पर कभी बाल नहीं रखते.
एएनआई को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जब राकेश रोशन से पूछा गया कि क्या एक फिल्म की वजह से वे गंजे हैं. इसपर फिल्म मेकर ने कबूल किया कि फिल्म 'खुदगर्ज' के लिए उन्होंने मन्नत मांगी थी और जब वो मन्नत पूरी हुई तो उन्हें अपना सिर मुंडवाना पड़ा. तब से अब तक 38 साल हो गए हैं और वे आज भी गंजे ही हैं.
View this post on Instagram
फिल्म की सक्सेस के लिए मांगी थी मन्नत
राकेश रोशन ने कहा- 'मैंने अपना सिर मुंडवाने और उसे ऐसे ही रखने की कसम खाई थी. खुदगर्ज एक एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर मेरा आखिरी मौका था. अगर वो फिल्म अच्छी नहीं चलती, तो मैं यहां नहीं बैठा होता. इसलिए मैंने कसम खाई थी कि अगर वो फिल्म चली, तो मैं अपने बाल मुंडवा लूंगा और फिल्म चली. लेकिन मैं खुद को ऐसा करने के लिए तैयार नहीं कर पाया.'
कैसे सिर मुंडवाने के लिए तैयार हुए राकेश रोशन?
क्रिश डायरेक्टर ने आगे कहा- 'लेकिन फिर मैं सो नहीं सका क्योंकि मैंने वो कसम खाई थी और उसे पूरा नहीं कर पाया. इसलिए अगले दिन, मैंने नाई को घर बुलाया, और वो एक घंटे तक मेरे सामने बैठा रहा और तब भी मैं सोच रहा था कि मुझे ये करना चाहिए या नहीं. लेकिन फिर मैंने आखिरकार ये कर ही लिया.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























