Housefull 5 Box Office Collection Day 1: 'हाउसफुल 5' ओपनिंग डे पर कितना कमा रही? यहां जानें हर घंटे का हिसाब-किताब
Housefull 5 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार के फैंस का एक्साइटमेंट लेवल आज हाई है. उनकी 'हाउसफुल 5' रिलीज हो चुकी है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डेटा आप यहां देख सकते हैं.

Housefull 5 Box Office Collection Day 1: आज अक्षय कुमार की भारी-भरकम बजट वाली फिल्म 'हाउसफुल 5' रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. फिल्म ने आते ही नए-नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं. फिल्म का शुरुआती कलेक्शन सामने आ चुका है तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कमा लिया है.
'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Housefull 5 Opening Day Collection)
फिल्म के शुरुआती कलेक्शन से जुड़ा डेटा आ चुका है. फिल्मो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक 10:25 बजे तक फिल्म 23 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है जिसे हम हर घंटे अपडेट करेंगे.
'हाउसफुल 5' का बजट और स्क्रीनशेयर
'हाउसफुल 5' को सैक्निल्क के मुताबिक 225 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया है. फिल्म को 5000 से ज्यादा स्क्रीन में रिलीज किया गया है. कमाल की बात ये है कि फिल्म के दो अलग-अलग क्लाइमैक्स वाले वर्जन रिलीज किए गए हैं.
इन दोनों वर्जन को 'हाउसफुल 5A' और 'हाउसफुल 5B' नाम से रिलीज किया गया है. दोनों के आखिर में अलग-अलग कातिल सामने आएंगे.
View this post on Instagram
'ठग लाइफ' से होगा 'हाउसफुल 5' को नुकसान?
कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' हाउसफुल 5 से एक दिन पहले यानी 5 मई को रिलीज की गई है. मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 17 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं हिंदी में ठग लाइफ ने सिर्फ 10 लाख रुपये कमाए हैं.
जबकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये कमाई 30 करोड़ रुपये से ऊपर होनी चाहिए थी. यानी इस तमिल फिल्म से 'हाउसफुल 5' को कोई खास नुकसान होता नहीं दिख रहा है. क्योंकि अगर एक तरफ कमल हासन का स्टारडम है तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार के साथ कई बड़े स्टार्स की पावर है.
'हाउसफुल 5' रिव्यू
अक्षय कुमार की फिल्म का रिव्यू भी आ चुका है और एबीपी न्यूज ने इसे 5 में से साढ़े तीन स्टार देते हुए कहा है कि फिल्म में अक्षय कुमार फिर से अपने कॉमिक अवतार में नजर आए हैं और उन्होंने खूब हंसाया है. फिल्म का पूरा रिव्यू आप यहां पढ़ सकते हैं.
'हाउसफुल 5' की स्टार कास्ट
तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख ने अक्षय कुमार का साथ दिया है. उनके अलावा, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े और संजय दत्त समेत कई बड़े चेहरे भी इस फिल्म में एक साथ नजर आए हैं.
Source: IOCL