‘अब तुझे कमबैक करना पड़ेगा’, बिना नाम लिए फिर हनी सिंह ने साधा रफ्तार-बादशाह पर निशाना, कही ये बात
Honey Singh Talks On Badshah and Raftaar: फेमस सिंगर और रैपर बनी सिंह ने अपने हालिया कॉन्सर्ट में एक बार फिर बादशाह और रफ्तार पर निशाना साधा. जानिए यो यो हनी सिंह ने क्या कहा...

Honey Singh Takes Dig at Badshah-Raftaar: फेमस रैपर हनी सिंह इन दिनों अपने कॉन्सर्ट में बिजी चल रहे हैं. बीती रात उन्होंने मुंबई में ग्रैंड शो किया. जहां लाखों की भीड़ पहुंची. इस दौरान हनी ने एक बार बिना नाम लिए रैपर बादशाह और रफ्तार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, वो क्या मेरी तकदीर लिखेंगे उन्हें तो खुद कमबैक करना पड़ेगा.
हनी सिंह ने बिना नाए लिए साधा बादशाह-रफ्तार पर निशाना
दरअसल हनी सिंह ने अपने कॉन्सर्ट की शुरुआत फैंस को संबोधित करते हुए की. इस दौरान यो यो हनी सिंह ने कहा, ‘ मुझे कुछ लोग ये कहते हैं कि वो कि वो मेरे भाई हैं. साथ ही कुछ ये भी कहते हैं कि मेरा कमबैक नहीं होगा. उन्होंने मेरे गाने भी लिखे. इसलिए वो कहते हैं कि मेरी तकदीर भी लिख देंगे.’ इसके बाद हनी सिंह ने एक शेर सुनाया और उसमें बिना नाम लिए बादशाह और रफ्तार पर तंज कसा.

‘माफिया मुंडीर’ का मेंबर्स थे हनी सिंह और बादशाह
हनी सिंह ने कहा कि, ‘ एक शेर सुनाता हूं, वीडियो मिल जाएगी, उसे टैग कर देना. पिछले साल मेरी तकदीर ने कईयों के घमंड तोड़े. अब तुझे कमबैक करना पड़ेगा’ दरअसल हनी सिंह और बादशाह के बीच की ये दरार काफी पुरानी है. दोनों सालों पहले हिप-हॉप ग्रुप ‘माफिया मुंडीर’ का मेंबर्स थे. लेकिन फिर वो अलग हो गए. इसके बाद दोनों के बीच कॉन्सर्ट में जुबानी जंग शुरू हो गई.
बादशाद ने हनी सिंह पर कही थी ये बात
वहीं एक बार बादशाह ने अपने एक कॉन्सर्ट में हनी सिंह के लिए नारे लागने वाले फैन्स को कहा था कि, एक पेपर पर लाइन लिखकर देता हूं, तुम्हारे पापा का कमबैक हो जाएगा. इनका ये वीडियो खासा वायरल भी हुआ था. जिसपर अब हनी सिंह ने निशाना साधा है. हालांकि रैपर ने किसी का नाम नहीं लिया.
रफ्तार ने मांगी थी हनी सिंह से माफी
इसके अलावा बात करें हनी सिंह और रफ्तार की तो इनके बीच भी काफी वक्त से मनमुटाव चल रहा है. लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने कहा था कि, ‘रफ्तार ने एक बार मुझसे माफी भी मांगी थी और कहा था कि ऐसा दोबारा नहीं होगा, लेकिन अब मैं क्या कह सकता हूं. वो जो करे उसकी मर्जी है.’
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL





















