Watch: विद्युत जामवाल पर चढ़ा मथुरा की होली का खुमार, ढोल-नगाड़ों और रंगों के साथ मनाया जश्न
Holi 2025: बॉलीवुड एक्टर होली का जश्न मनाने के लिए मथुरा पहुंचे. जहां से उन्होंने एक वीडियो अब फैंस के साथ शेयर किया है. जिसमें वो रंगों में रंगे हुए नजर आए...

Vidyut Jammwal Mathura Holi 2025: बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) पर होली का खुमार चढ़ा हुआ है. दरअसल एक्टर इस साल होली का जश्न मनाने के लिए कान्हा नगरी मथुरा पहुंचे हैं. जहां उन्होंने लोगों के साथ खूब रंग उड़ाया. इसका एक वीडियो उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने सभी से एक खास अपील भी की है.
कान्हा मंदिर में विद्युत जामवाल ने खेली होली
विद्युत जामवाल ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्टर कान्हा जी मंदिर द्वारिकाधीश में लोगों के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर नगाड़े के साथ अपने जश्न की शुरुआत करते दिखे. होली के लिए उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है. इसके साथ विद्युत में सिर पर एक रंग-बिरंगी पगड़ी भी पहनी है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
एक्टर ने लोगों से की ये खास अपील
विद्युत जामवाल ने मथुरा से ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लोगों से एक खास अपील भी की है. एक्टर ने लिखा कि, ‘इसका एक्सपीरियंस लें. ब्रज की होली के साथ त्योहार की शुरुआत..’ एक्टर की इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें होली शुभकामनाएं देता नजर आया. तो किसी ने कहा कि, ‘सर आपका काम वाकई प्रेरणादायक है. आप हमेशा बस चमकते रहो…’
इस फिल्म में नजर आएंगे विद्युत
विद्युत जामवाल ने फिल्म ‘कमांडो’ और ‘फोर्स’ के जरिए बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है. फैंस को उनकी एक्टिंग और एक्शन अवतार खासा पसंद आता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी अपकमिंग साउथ मूवी ‘मद्रासी’ में बिजी चल रहे हैं. इसे फिल्ममेकर ए आर मुर्गदास बना रहे हैं. फिल्म का एक्टर के फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें -
ब्रेकअप के बाद बिपाशा के साथ डिनो मोरिया को काम करना पड़ गया था भारी, 23 साल बाद किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























