हार्ट अटैक या कुछ और? शेफाली जरीवाला की मौत पर हिंदुस्तानी भाऊ ने उठाए सवाल
Hindustani Bhau On Shefali Jariwala's Death: शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत से सब सदमे में हैं. हिन्दुस्तानी भाऊ का शेफाली की मौत को लेकर एक बयान वायरल हुआ.

Shefali Jariwala's Tragic Death: पॉपुलर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून को अचानक निधन हो गया. इस बात का सदमा उनके परिवार वालों के साथ-साथ पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उनके फैंस को भी है. एक्ट्रेस की अचानक हुई मौत से सभी को जोरदार झटका लगा है. इस के साथ ही पॉपुलर इन्फ्लूएंसर विकास फातक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ भी काफी दुखी है.
हिंदुस्तानी भाऊ ने शेफाली जरीवाला की मौत पर उठाए सवाल
हिंदुस्तानी भाऊ और शेफाली जरीवाला का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है. दोनों 'बिग बॉस 13' का हिस्सा रह चुके हैं और वही से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और देखते ही देखते ये भाई-बहन के अटूट रिश्ते में बदल गई.
दोनों के बीच भाई-बहन का अटूट रिश्ता था और काफी गहरा प्यार था. उनका कहना है कि एक्ट्रेस के अचानक चले जाने से उन्हें गहरा सदमा लगा है और वो काफी दुखी हैं.
इन्फ्लूएंसर का कहना है कि भली शेफाली लड़की थी लेकिन वो बहुत हिम्मतवाली और पूरा परिवार संभालती थी. उन्हें हार्ट अटैक नहीं आ सकता अब पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आने के बात ही कुछ कहा जा सकता है कि अचानक उनकी मौत कैसी हो गई.

हिंदुस्तानी भाऊ और शेफाली जरीवाला के बीच था प्यारा रिश्ता
बिग बॉस 13 के दौरान एक्ट्रेस और पॉपुलर इन्फ्लूएंसर के बीच बहुत ही गहरी दोस्ती हो गई थी. न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में विकास फातक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने बताया कि शो के दौरान जब भी वो बीमार पड़ते थे तो एक्ट्रेस उनका ख्याल रखती थी. हर साल हिंदुस्तानी भाऊ उनसे राखी बंधवाते थे. दोनों के बीच बहुत प्यारा और गहरा नाता था.
शेफाली जरीवाला के मौत से हिंदुस्तानी भाऊ भी सदमे में
हिन्दुस्तानी भाऊ ने शेफाली संग बिताए हुए पलों को याद किया और बताया कि एक्ट्रेस के दुनिया छोड़ के जाने से उन्हें बहुत ज्यादा दुख हुआ है. इसके साथ ही भाऊ ने बताया कि शेफाली अपने परिवार का बहुत ख्याल रखती थी हाल ही में उन्होंने अपने पिता का 25 लाख का ऑपरेशन करवाया. अब अचानक हुई शेफाली जरीवाला की मौत काफी शॉकिंग है.
Source: IOCL























