एक्सप्लोरर
'हिंदी मीडियम' ने बॉक्स ऑफिस पर 62 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान स्टारर फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है. चौथे हफ्ते भी इस फिल्म ने दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है. इस फि्ल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 62 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके बॉक्स ऑफिस के कमाई की जानकारी दी है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते 25.21 करोड़, दूसरे हफ्ते 20.88 करोड़, तीसरे हफ्ते 12.57 करोड़ और चौथे हफ्ते 3.75 करोड़ की कमाई की है. इस तरह ये फिल्म कुल 62 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
इस फिल्म को बनाने में कुल 22 करोड़ रूपये लगे हैं और इस तरह से मेकर्स को इस फिल्म से काफी फायदा पहले ही हो चुका है. इरफान खान स्टारर इस फिल्म में दिखाया गया है कि हिंदी भाषी लोगों को जब अंग्रेजी स्कूल में बच्चों का दाखिला कराना होतो किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर और अभिनेता दीपक डोबरियाल भी हैं. फिल्म को पहले ही महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली में कर में छूट दी गई है.#HindiMedium Week 1: ₹ 25.21 cr Week 2: ₹ 20.88 cr Week 3: ₹ 12.57 cr Weekend 4: ₹ 3.75 cr Total: ₹ 62.41 cr India biz. SUPER HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 12, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL























