Himesh Reshammiya बिग स्क्रीन पर Badass RaviKumar से कर रहे कमबैक, एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर है टीजर
Himesh Reshammiya: हिमेश रेशमिया जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने जा रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म रविकुमार का टीजर आउट हो चुका है जिसमें वे काफी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं.

Himesh Reshammiya Comeback: हिमेश रेशमिया ने म्यूजिशियन और सिंगर के तौर पर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया. फिलहाल हिमेश सोनी टीवी पर टेलिकास्ट हो रहे सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 (Indian Idol 13) में जज के रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं वे अपनी अपकमिंग फिल्म द एक्सपोज़ फ्रैंचाइज़ी के पार्ट ‘BADASS रविकुमार’ के साथ कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म का टीजर हाल ही में लॉन्च हुआ है.
हिमेश रेशमिया इज बैक
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म ‘BADASS रविकुमार’ के टीजर की वीडियो पोस्ट की है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ हिमेश रेशमिया इज बैक ... ‘BADASS रविकुमार’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी... उनकी नई फिल्म में HimeshReshammiya बनाम 10 खलनायक हैं: TheXpose फ्रेंचाइजी की अगली इंस्टॉलमेंट... टाइटल BadassRaviKumar... टाइटल अनाउंसमेंट टीज़र देखें...”
View this post on Instagram
फिल्म का ट्रेलर जल्द होगा आउट
तरण आदर्श ने आगे लिखा है “BadassRaviKumar एक एक्शन एंटरटेनर है, आज के एक्शन लवर्स के लिए है... लीडिंग लेडी, डायरेक्टर और 10 विलेन को अभी सस्पेंस में रखा गया है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा ... पहला गाना ButterflyTitiliyan और ट्रेलर जल्द ही आउट होगा.” फिल्म को हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने प्रोड्यूस किया है और म्यूजिक और स्टोरी भी हिमेश रेशमिया की है.
#BadassRaviKumar is an action entertainer aimed at present-day action lovers… The leading lady, director and 10 villains have been kept under wraps and will be revealed soon… The first song - #ButterflyTitiliyan - and the trailer will be out soon.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 3, 2022
#BadassRaviKumar is produced by #HimeshReshammiyaMelodies… Story and music by #HimeshReshammiya… In *cinemas* 2023.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 3, 2022
टीजर लग रहा दमदार
हिमेश रेशमिया की नई फिल्म‘BADASS रविकुमार’ का टीजर काफी दमदार लग रहा है. एक्शन पैक्ड टीजर में एंटेरटेनमेंट डोज भी है. हिमेश का लुक भी जबरदस्त लग रहा है. टीजर में शोले फिल्म के डॉयलाग गब्बर आ जाएगा की तरह ही हिमेश की आवाज में डायलॉग सुनाई देता है कि 50 कोस दूर जब कोई अपनी हरामीगिरी दिखाता है तो उसके अंटर पंटर बोलते हैं सुधर जा नहीं तो रविकुमार आ जाएगा. टीजर में हिमेश मजेदार डायलॉग्स बोलेत नजर आ रहे हैं. फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:- Veer Daudale Saat: अक्षय कुमार निभाएंगे छत्रपति शिवाजी का किरदार, मराठी फिल्मों में करने जा रहे हैं डेब्यू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















