सनी देओल से अपने रिश्ते को लेकर हेमा मालिनी ने किया खुलासा, कही ये बड़ी बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कुछ साल पहले अपने सौतेले बेटे सनी और बॉबी देओल को लेकर एक इंटरव्यू में बात की थी.उन्होंने बताया था कि, कई लोग सोचते हैं कि, हम सब कैसे अपने रिश्ते निभाते होंगे,लेकिन मैं आपको बता दूं कि ये 'सौहार्दपूर्ण' है.

हेमा मालिनी और बॉलीवुड के सुपरस्टार की लव स्टोरी से तो दुनिया वाकिफ है. सभी जानते हैं कि हेमा से शादी करने से पहले धर्मेंद्र शादीशुदा थे. लेकिन फैन्स हमेशा ही ये जानने के लिए एक्साईटिड रहते हैं कि आखिर सनी और बॉबी का अपनी सौतेली मां हेमा से कैसा रिश्ता है. इसको लेकर हेमा ने पहले माडिया से तब खुलकर बात की थी जब उन्होंने अपनी जीवनी को लॉन्च किया था.
हेमा ने सनी को लेकर कही ये बात
हेमा ने उस दौरान मीडिया से बात करते हुए बताया था कि, हर कोई सोचता है कि हम किस तरह का रिश्ता निभा रहे हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि ये बहुत सुंदर है और सौहार्दपूर्ण. जब भी जरूरत होती है सनी हमेशा धरम जी के पास रहता है. वहीं उन्होंने अफने एक्सीडेंट को याद करते हुए कहा था कि, जब मेरे साथ ये हादसा हुआ था तो सनी पहला शख्स था जो मुझसे मिलने घऱ आया था. उसने डॉक्टर से अच्छी तरह से बात कि पूछा भी क्या सब ठीक है?
बुक में बताया लाइफ का सबसे अहम किस्सा
हेमा ने अपनी बुक में अपनी लाइफ का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया है कि, एक वक्त था जब मैं जीतेन्द्र के साथ सीक्रेट शादी करने वाली थी.और शादी के लिए दोनों परिवार चेन्नई पहुंच गए थे. लेकिन पता नहीं कैसे इस बात की भनक जीतेंद्र की में, उसने एक घटना सुनाई थी जब उसने जीतेंद्र से लगभग शादी कर ली थी। उसने उल्लेख किया था शोभा और धर्मेंद्र को लग गई. इसके बाद वो दोनों भी चेन्नई पहुंच गए. ताकि शादी को रोक सके.
ये भी पढ़ें-
बता दें कि धर्मेंद्र इतने बड़े स्टार होने के बाद भी जमीन से जुड़े इंसान है. इन दिनों भी वो अपना ज़्यादातर वक्त अपने फार्महाउस पर बिताते हैं. और उनका बाकि परिवार मुंबई में ही रहता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















