बॉक्स ऑफिस पर होगी भाई-बहन में टक्कर, सोनम कपूर और हर्षवर्धन की फिल्में एक साथ होंगी रिलीज
इन दोनों फिल्मों की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर एक जून को होगी.

मुंबई: बॉलीवुड में शायद ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जब भाई बहन बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से मुकाबला करने वाले हैं. सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के साथ उनके भाई हर्षवर्धन कपूर की फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' रिलीज होने वाली है. इन दोनों फिल्मों की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर एक जून को होगी. आज ही मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए हर्षवर्धन की फिल्म की रिलीज को लेकर ऐलान किया है.
पहले 'भावेश जोशी सुपरहीरो' 25 मई को रिलीज होने वाली थी. 15 मई को सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' रिलीज होने वाली है. चुकि ये फिल्म मल्टी स्टारर है और मोस्ट अवेटेड भी है तो इस वजह से 'भावेश जोशी सुपरहीरो' के मेकर्स ने अपनी फिल्म को और आगे बढ़ा दिया है.
साथ ही इस खबर से जॉन अब्राहम को भी राहत मिलेगी क्योंकि उनकी फिल्म 25 मई को ही रिलीज होने वाली है.
इस फिल्म के निर्माताओं का मानना है कि वितरण के लिहाज से एक जून बेहतर तारीख है. इस तारीख में अधिक दर्शकों के सिनेमा घरों में आने की उम्मीद है. फिल्म को बेहतर और अधिक शो हासिल होंगे और एक जून को दर्शकों की अच्छी संख्या सिनेमा घरों में पहुंचने की संभावना है.
Our film #BhaveshJoshiSuperhero will now be releasing on 1st June! Get ready! ????????????#VikramadityaMotwane @HarshKapoor_ @RelianceEnt #VikasBahl @MadhuMantena @anuragkashyap72 @ItsAmitTrivedi @priyanshu29 @ErosNow @FuhSePhantom pic.twitter.com/9uQ62f69eD
— Eros Now (@ErosNow) May 16, 2018
फिल्म में अच्छे एक्शन दृश्यों का दावा किया गया है, जो मुंबई के आसपास अभी तक नहीं देखी गई जगहों पर शूट किए गए हैं. 'भावेश जोशी सुपरहीरो' का निर्माण ईरोज इंटरनेशनल, रिलायंस एंटरटेंमेंट, विकास बहल, मधु मनतीना और अनुराग कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है.
हर्षवर्धन कपूर की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. हर्षवर्धन ने फिल्म मिर्जिया से डेब्यू किया था. ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं की गई थी.
वहीं बता दें कि सोनम की 'वीरे दी वेडिंग' में उनके अलावा करीना कपूर और स्वरा भास्कर भी नज़र आएंगी. (एजेंसी इनपुट)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























