बॉलीवुड की 5 एक्ट्रेसेज़- जिनका नाम Hardik Pandya से बार-बार जुड़ता रहा- कौन कौन हैं ये?
Hardik Pandya Affairs List With Actresses: हार्दिक पांड्या का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के संग जुड़ चुका है. इस लिस्ट में एली अवराम से लेकर ईशा गुप्ता तक का नाम शामिल है.

इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. आए दिन उनका नाम किसी ना किसी हसीना के संग जुड़ता ही रहता है, हम यहां उन एक्ट्रेसेस से मिलवा रहे हैं, जिनके साथ उनकी डेटिंग के चर्चे रह चुके हैं.
Esha Gupta
हार्दिक पांड्या और ईशा गुप्ता को लेकर 2018 में ऐसी चर्चा थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन दोनों ने इस बारे में पहले कभी बात नहीं की थी. अब हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा,'हां, कुछ वक्त तक हमारी बात होती थी. डेटिंग की स्टेज तक तो हम पहुंचे ही नहीं.दो-तीन बार मिले, बात हुई कुछ महीने और फिर सब खत्म हो गया. उस दौर में ऐसा लगता था कि शायद कुछ हो जाए, या शायद न हो. डेटिंग जैसा कुछ भी नहीं था'. ईशा ने आगे कहा,'हम दोनों एक जैसे नहीं थे, हमारी पसंद अलग-अलग है. इस वजह से बात आगे नहीं बढ़ी'.

Urvashi Rautela
हार्दिक पांड्या का नाम एक दौर था जब उर्वशी रौतेला के संग भी जुड़ा था. हालांकि कुछ महीने अफेयर की खबरें सामने आईं और फिर दोनों ने क्लियर कर दिया कि वे सिर्फ दोस्त हैं. हार्दिक की जब नताशा के संग इंगेजमेंट हुई थी तब उर्वशी ने उन्हें बधाई दी थी.'

Elli AvrRam
रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम संग भी जुड़ चुका है. एली को हार्दिक के फैमिली फंक्शन में भी देखा गया था. हालांकि, क्रिकेटर की लाइफ में जब नताशा की एंट्री हुई तो एली से दूरी बन गई.

Lisha Sharma
हार्दिक पांड्या ने एक वक्त में कोलकाता की मॉडल लीशा शर्मा को भी डेट किया था. 2016 में इनके अफेयर की खबरें सामने आई थीं. अक्सर इन्हें साथ में स्पॉट किया जाता था. लीशा ने तो हार्दिक को परफेक्ट मैन भी बताया था. लेकिन, 2017 में इनका ब्रेकअप हो गया था.

Jasmin Walia
पिछले कुछ दिनों से खबरें थीं कि हार्दिक पांड्या यूके बेस्ड सिंगर मॉडल जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं. हाल ही में इंस्टा पर दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. ऐसे में ब्रकेअप की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं.

Natasa Stankovic
हार्दिक पांड्या ने 2020 में बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक संग शादी की थी. इस कपल का एक बेटा अगत्स्य भी है. शादी के चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया.

ये भी पढ़ें:-इस शो ने रचा इतिहास, दुल्हन ने रोकी शादी, कोमा में गया व्यापारी, अंतिम संस्कार में हुई थी देरी
Source: IOCL























