'पद्मावत' के 'गोरा सिंह' को मिला नया प्रोजेक्ट, अंडरवर्ल्ड डॉन का होगा किरदार
फिल्म 'पद्मावत' में गोरा सिंह का किरदार निभाने वाले उज्जवल चोपड़ा बहुत जल्द एक बार फिर से स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं.

नई दिल्ली: फिल्म 'पद्मावत' में गोरा सिंह का किरदार निभाने वाले उज्जवल चोपड़ा बहुत जल्द एक बार फिर से स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. खबर है कि उज्जवल इस बार डिजिटल शो 'हंकार' में रहस्यमयी और खतरनाक किरदार जे को निभाते नजर आएंगे. उज्जवल ने हाल ही में मीडियो से बातचीत के दौरान कहा, "मैंने अब तक जो किरदार निभाए हैं, जे उससे काफी अलग है. वह साहसी और निडर गोरा सिंह के विपरीत है. यह दोनों भूमिकाएं अलग करती थीं और उन्हें निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण है."
ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सुनते ही सलमान खान की हुई ऐसी हालत, देखें वीडियो
इसके आगे उज्जवल ने कहा, "इन किरदारों को निभाने से मुझे एक अभिनेता के तौर पर अपनी शक्ति को पाने में मदद मिली है." 'हंकार' हंगामा का डिजिटल शो है, जिसमें उज्जवल अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार में नजर आएंगे.
शादी में डांस का ये VIDEO हो रहा वायरल, 'जूते दे दो पैसे ले लो' पर डांस करते दिखे सलमान खान
'पद्मावत' की बात करें तो संजयलीला भंसाली कि इस फिल्म में उज्जवल ने राजा रावल रतन सिंह के सेनापति गोरा का किरदार निभाया था. इस किरदार को काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि ये फिल्म काफी विवादों में भी रही थी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती, रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह का किरदार बखूबी परदे पर उकेरा था. (एजेंसी इनपुट)

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL