गूगल की गलती ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान को कर दिया 36 साल का

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अक्सर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार खबर थोड़ी दिलचस्प है. आज के समय में हर ताले की चाबी गूगल को ही माना जाता है किसी भी तरह की कोई जानकारी की जरूरत पड़ती है तो लोग फौरन गूगल का दरवाजा खटखटाते हैं.
अब यही जादुई गूगल किंग खान के 19 साल के बेटे की उम्र 36 साल बता रहा है. दरअसल आप जब भी गूगल पर आर्यन खान एज ( आर्यन खान की उम्र) लिखकर सर्च करेंगे तो उसमें रिजल्ट के रूप में आपको दिखाई देगा कि आर्यन की उम्र 36 साल है. गूगल रिजल्ट ऐसा दिख रहा है, देखें...

गूगल इतनी ही गलती कर के रुक नही रहा बल्कि साइड की फ्रेम में ये भी दिखा रहा है कि उनका जन्मदिन 7 मार्च 1980 को है जबकि आर्यन का असली जन्मदिन 13 नवंबर 1997 है. वहां ये भी लिखा है कि उनकी पैदाईश अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुई है जबकि वे मुंबई में पैदा हुए हैं.
दरअसल बात ये है कि आर्यन खान अफगानिस्तान के एक एक्टर और पॉप सिंगर हैं. जब हम आर्यन खान का नाम गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो उम्र तो उनकी नजर आ रही है लेकिन तस्वीर शाहरुख के बेटे की दिखाई दे रही है.

ये गूगल की गलती आप परेशान न हो किंग खान के बेटे की उम्र अभी महज़ 19 साल ही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























