दूसरी बार मम्मी-पापा बनने वाले हैं गौहर-जैद, वीडियो शेयर कर सेकंड प्रेगनेंसी की अनाउंस, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस
Gauhar-Zaid: गौहर खान और जैद दरबार ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी वीडियो शेयर कर सेकंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. वीडियो में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी रही हैं.

Gauhar-Zaid Announced Second Pregnancy: बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान और उनके पति जैद दरबार के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है. दरअसल कपल दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. वे पहले से एक बेटे के माता-पिता हैं. वहीं जैद और गौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. जिसके बाद फैंस और तमाम सेलेब्स उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.
दूसरी बार मम्मी-पापा बनने वाले हैं गौहर-जैद
गौहर और जैद ने अपने सोशल मीडिया पर एक प्यारी रील वीडियो शेयर की हैं. वीडियो में दोनों को एक साथ म्यूजिक पर डांस करते और झूमते देखा जा सकता है. बाद में, दोनों एक साथ पोज देते हैं और फिर गौहर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में इमोशनल मैसेज भी लिखा. गौहर ने लिखा, "बिस्मिल्लाह!! आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है. लव स्प्रेड कर दुनिया को नचाओ.गाजा बेबी2."
View this post on Instagram
फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई
जैसे ही गौहर खान और जैद दरबार ने गुड न्यूज शेयर की. वैसे रही फैंस ने कमेंट सेक्शन में लव, ब्लेसिंग्स और हार्ट इमोजी पोस्ट करने शुरू कर दिए. वही कई सेलेब्स ने भी कपल को बधाई दी है. टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने कमेंट में लिखा, “ मुबारक हो.”

गौहर और जैद ने 2020 में की थी शादी
बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार ने 25 दिसंबर, 2020 को मुंबई में शादी की थी. इस जोड़े ने अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में एक ड्रीमी फंक्शन में निकाह किया था. उन्होंने 10 मई, 2023 को अपने बेटे ज़ेहान का वेलकम किया था. ये जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट शेयर करती रहती हैं. फैंस भी कपल की तस्वीरों से लेकर वीडियो पर खूब प्यार बरसाते हैं.
ये भी पढ़ें:-Chhaava OTT Release Date: छावा की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म, इस दिन से देख पाएंगे ब्लॉकबस्टर फिल्म
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















