Chhaava OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हुई 'छावा', जानें- कहां देख सकते हैं ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
Chhaava OTT Release Date: विक्की कौशल की 'छावा' साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. अब ये ओटीटी पर रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं इसे कब और कहां देख सकते हैं

Chhaava OTT Release Date: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' पिछले 2 महीनों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस ऐतिहासिक फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और इसी के साथ इसने छप्परफाड़ कारोबार भी किया. तमाम रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद अब 'छावा' ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है. चलिए यहां जानते हैं विक्की कौशल की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म कहां स्ट्रीम हो रही है.
ओटीटी पर कहां स्ट्रीम हो रही है ‘छावा’?
गुरुवार को, स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 'छावा' की ओटीटी रिलीज की डेट कंफर्म की. जिसके मुताबिक ये शानदार फिल्म 11 अप्रैल यानी आज रिलीज हो गई है स्ट्रीमिंग दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा था "आले राजे आले, समय में उकेरी गई साहस और गौरव की कहानी का गवाह बनें. 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर छावा देखें."
Aale Raje aale 👑 Witness a tale of courage and glory etched in time 🔥⚔️
— Netflix India (@NetflixIndia) April 10, 2025
Watch Chhaava, out 11 April on Netflix. #ChhaavaOnNetflix pic.twitter.com/6BJIomdfzd
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित यह ऐतिहासिक एक्शन फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म में संभाजी महाराज का आइकॉनिक किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. वहीं फिल्म में अक्षय खन्ना भी मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में हैं.
'छावा' है साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
छावा ने दुनिया भर में 790.14 करोड़ रुपये (92 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की जबरदस्त कमाई की है और घरेलू बाजार में इसका कलेक्शन 600 करोड़ से ज्यादा है. इसी के साथ ये 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई हैं. इसके अलावा, फिल्म के जबरदस्त बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने इसे भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी आठवीं पोजिशन दिलाई हैं. वहीं ओवरऑल हाईएस्ट ग्रॉसिंग भारतीय फिल्मों में ये तेरहवें नंब र पर है.
ये भी पढ़ें- दोबारा कैंसर से जूझ रही ताहिरा कश्यप ने शेयर किया अपना हेल्थ अपडेट, जानें-अब कैसी है आयुष्मान खुराना की पत्नी की हालत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























