Fukrey 3 Leaked: रिलीज से दो दिन पहले लीक हो गई है फुकरे 3? जानिए वायरल हो लिंक का क्या है सच
Fukrey 3 Leaked: कॉमेडी फिल्म फुकरे 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Fukrey 3 Leaked: ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मंजोत सिंह की फिल्म फुकरे 3 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फुकरे का तीसरा सीक्वल है. ये फिल्म हमेशा से लोगों को हंसाती आई है जिसकी वजह से इसके अगले पार्ट का फैंस इंचजार करते हैं. फुकरे 3 सिनेमाघरों में 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी बज है. फिल्म के रिलीज होने से दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर #Fukrey3Leaked ट्रेंड करने लगा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म टेलिग्राम पर लीक हो गई है.
सोशल मीडिया पर लोग फुकरे 3 के लीक होने के लिंक शेयर कर रहे हैं. कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें हर क्वालिटी के लिंक नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स फुकरे 3 के लीक होने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
Wtf Fukrey 3 leaked https://t.co/GHgxlEGV6xhttps://t.co/GHgxlEGV6x#Fukrey3Leaked pic.twitter.com/AC9ozsCQMp
— Muzamil 0 (@Muzamil020) September 26, 2023
क्या है सच
फुकरे 3 का वायरल हो रहा लिंक सही नहीं है. इस 2:30 घंटे के वीडियो में टीजर, ट्रेलर और सॉन्ग्स हैं. ये फिल्म लीक नहीं हुई है. वायरल हो रहा लिंक गलत है इसमें फिल्म की जगह ट्रेलर और टीजर एड किया हुआ है. अगर आप फुकरे 3 देखने का प्लान बना रहे हैं तो उसे कैंसिल मत कीजिएगा.
Fukrey 3 movie leaked video news is totally false and fake. It is prank by team .Here is the truth of the video #Fukrey3Leaked https://t.co/g8riEPKc4N
— sushil (@Sushilc48091846) September 26, 2023
फुकरे 3 की बात करें तो हनी, लाली, चूचा और भोली पंजाबन एक बार फिर लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे. फुकरे 3 में अली फजल नजर नहीं आने वाले हैं. वह इस पार्ट का हिस्सा नहीं हैं.
फुकरे 3 की रिलीज डेट की बात करें तो ये कई बार बदल चुकी है. पहले ये फिल्म 7 सिंतबर 2023 को रिलीज होने वाली थी. फिर इसे पोस्टपोन करके 1 दिसंबर 2023 कर दिया गया था. लेकिन बाद में इसे 28 सितंबर के लिए शेड्यूल किया गया. जब शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार को दिसंबर में रिलीज करने का प्लान किया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















